
मदन दिलावर
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को बीकानेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले को लेकर कहा कि अगर तबादले शुरू किए जाएंगे, तो थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले जिले से बाहर नहीं होंगे। क्योंकि तृतीय श्रेणी शिक्षकों की मेरिट जिला स्तर पर ही बनती है।
दिलावर ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी तक शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर कोई तिथि तय नहीं की गई है। मुख्यमंत्री से मिलने का समय लिया जाएगा। इसके बाद ही स्थानांतरण की कोई बात आगे बढ़ सकती है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिले से बाहर अगर किसी तृतीय श्रेणी शिक्षक का स्थानांतरण करना होगा, तो विशेष परिस्थितियों में ही किया जाएगा। इसके लिए भी मुख्यमंत्री के निर्देश जरूरी होंगे। शिक्षकों के तबादलों के लिए नीति बनाई जा रही है।
मदन दिलावर ने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल को लेकर कहा कि ये बंद नहीं किए जाएंगे। अगर किसी स्कूल में छात्र संख्या 10 है, तो कोई फैसला लिया जा सकता है। फिर भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का सर्वे कराया जाएगा। इसमें जो भी स्थिति सामने आएगी, उसके आधार पर फैसला लेंगे।
उन्होंने कहा कि वे अंग्रेजी के विरोधी नहीं है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने बिना सोचे-समझे ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल दिए। कांग्रेस सरकार ने न तो अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की नियुक्ति की और न ही संसाधन जुटाए। हिंदी माध्यम स्कूलों के शिक्षकों को ही अंग्रेजी माध्यम में पदस्थापन कर दिया।
Published on:
25 Apr 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
