18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन दो वार्ड में महा कफ्र्यू

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम में कोरोना वायरस संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए शहर के दो वार्डों में महा कफ्र्यू लगा दिया है।

2 min read
Google source verification
दो दिन दो वार्ड में महा कफ्र्यू

दो दिन दो वार्ड में महा कफ्र्यू

बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम में कोरोना वायरस संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए शहर के दो वार्डों में महा कफ्र्यू लगा दिया है। शहर के वार्ड नंबर 80 एवं 69 में जरूरी सेवाओं के कार्मिक भी आवाजाही नहीं कर सकेंगे। मेडिकल, सहित सब्जी, राशन की सप्लाई भी बंद रहेंगी। केवल दूध तय समय पर सप्लाई किया जाएगा। इन सख्त आदेशों की पालना कराने के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं।

शहर के क्षेत्र में रहेगा महा कफ्र्यू
69 वार्ड का क्षेत्र
रानीसर बास, नूरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, बाबूलाल फाटक से लाइन पुलिस चौराहा, पंवारसर कुआं क्षेत्र, ४४ नंबर कोठी के सामने का क्षेत्र।

80 वार्ड का क्षेत्र
ठंठेरा बाजार लुहारों की मस्जिद, भिश्तियान मोहल्ला मदीना मस्जिद, चौबगरान, फरासों की मस्जिद, रामपुरिया कॉलेज के पीछे का क्षेत्र, महावतों की मस्जिद, मस्तान चौक, बाबा रामदेव मार्केट, मोचियों की गली, नैणों का चौक, मुडिया मालियों का मोहल्ला, मोहल्ला तेली लोहरान, रामपुरिया हवेली मार्ग, खडग़ावतों का मोहल्ला।

व्यापारी घर नहीं जाए, वैकल्पिक व्यवस्था करें
जिला कलक्टर गौतम ने कहा कि इन महा कफ्र्यू वाले इलाके में रहने वाले थोक व्यापारियों को पाबंद करें कि वह अपने घर नहीं जाए। वे अपनी दुकान या अन्य स्थानों पर रहने की व्यवस्था करें। अगर इन इलाकों में घर की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की अत्यधिक जरूरत हो तो संबंधित थाना होम डिलीवरी करवाएं। थानों और एरिया मजिस्ट्रेट अपनी गाडिय़ों में फूड पैकेट्स रखें, हर जरूरतमंद को खाना खिलाए।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी साथ करें राउंड
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने संबंधित थाना अधिकारी और इलाके में तैनात पुलिस अधिकारी क्षेत्र के मजिस्ट्रेट के साथ राउंड करें। चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय बनाकर रखें, हर सूचना साझा करें। हर हाल में स्थिति से निबटना है, धैर्य रखें, अपना मनोबल ऊंचा रखें।

चारे के लिए हैल्प लाइन
इन दोनों वार्डों सहित शहर में किसी भी इलाके में पशु चारे आदि के वितरण के लिए जिला प्रशासन ने हैल्प लाइन नंबर जारी किया है। जिला प्रशासन के 0151-2226601 पर संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस कार्मिकों को देंगे 1000 मास्क
बैठक में यूआईटी सचिव मेघराज सिंह ने बताया गया कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर व 1000 मास्क की मुहैया कराए जाएंगे।