
तीन पुलिसकर्मियों के भरोसे रही 32 गांवों की कानून व्यवस्था
महाजन. महाजन थाने में स्वीकृत पदों के अनुपात में पुलिस जाप्ता नहीं होने से न सिर्फ पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त ड्यूटी देनी पड़ रही है, बल्कि पुलिस नफरी कम होने से अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मंगलवार को थानाधिकारी सहित 22 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बीकानेर लगाने से महज तीन पुलिसकर्मियों के भरोसे 32 गांवो की कानून व्यवस्था रही।
गौरतलब है कि स्थानीय थाने में स्टाफ की कमी लंबे समय से चल रही है। ऐसे में यहां से 22 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के लिए बीकानेर लगा दिया गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस लंबे चौड़े क्षेत्र की कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी।
यह पद है स्वीकृत
महाजन थाने में एक सीआइ, एक एसआइ, तीन एएसआइ, चार हैड कांस्टेबल, 26 कांस्टेबल, दो ड्राइवर के पद स्वीकृत है। वहीं थाने के अधीन जैतपुर चौकी में एक हैड कांस्टेबल व चार कांस्टेबल के पद मंजूर है, लेकिन एएसआइ के दो, हैड कांस्टेबल के तीन पदों सहित वर्तमान में करीब 12 पद रिक्त हैं। स्टाफ की कमी से जूझ रहे थाने से मौजूदा स्टाफ में से सीआई सहित 12 पुलिसकर्मियों को उप राष्ट्रपति की ड्यूटी में बीकानेर, 8 पुलिसकर्मियों को कोडमदेसर मेले में, 2 पुलिसकर्मियों को गोगामेड़ी मेले में लगा दिया गया। दो जवान छुट्टी पर होने से थाने में मंगलवार को तीन ही पुलिसकर्मी मौजद रहे। स्टाफ की कमी के कारण राजमार्ग संख्या 62 पर होने वाले हादसों के वक्त स्थिति विकट हो जाती है।
क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के अनुसार राज्य सरकार नए थाने खोलने व थानों को क्रमोन्नत कर रही है। वहीं महाजन थाने में नफरी की तरफ ध्यान नहीं देने से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है। थाना क्षेत्र के 32 गांवों की कानून व्यवस्था के लिए यहां सीआइ सहित महज 27 पुलिसकर्मी ही नियुक्त है। भारतमाला सड़क के कारण महत्वपूर्ण थाने की जैतपुर चौकी भी स्टाफ की कमी से जूझ रही है। ऐसे में अपराधों पर अंकुश कैसे लगाया जा सकता है। चौकी में तैनात दोनों कांस्टेबल की ड्यूटी मंगलवार को मेले में लगी होने से चौकी बंद रही। यह चौकी हनुमानगढ़ जिले की सीमा पर स्थित है। भारतमाला सड़क के कारण यह तस्करी का मुख्य रास्ता बन रहा है। स्टाफ के अभाव में पिछले एक साल से बंद इस चौकी को थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने अपने पदस्थापन के बाद दो कांस्टेबल भेजकर खुलवाई।
चुनाव में बढ़ेगी परेशानी
स्टाफ की कमी के कारण विधानसभा चुनाव में परेशानी झेलनी पड़ेगी। इन दिनों नाकाबंदी सहित क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व बाहरी राज्यों के लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है लेकिन स्टाफ का अभाव होने से परेशानी बढ़ रही है।
इनका कहना है
जिले के लगभग सभी पुलिस थानों में यही हाल थे। अब चुनाव तक ड्यूटी लगने से स्टाफ की कमी वाले थानों में परेशानी होगी। महाजन थाने में पर्याप्त स्टाफ लगवाने की कोशिश करेंगे। ताकि कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल असर ना पड़े।
नोपाराम भाखर, सीओ लूणकरणसर।
Published on:
28 Sept 2023 01:23 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
