25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mahatma gandhi english medium school: अब तीन हजार की आबादी वाले गांवों में भी खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल

mahatma gandhi english medium school: अब राज्य के उन गांवों में भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किए जा सकेंगे, जो गांव तीन हजार की आबादी वाले हैं।

2 min read
Google source verification
mahatma gandhi english medium school: अब तीन हजार की आबादी वाले गांवों में भी खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल

mahatma gandhi english medium school: अब तीन हजार की आबादी वाले गांवों में भी खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल

बीकानेर. अब राज्य के उन गांवों में भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किए जा सकेंगे, जो गांव तीन हजार की आबादी वाले हैं। इसके अलावा भवनों की कमी के चलते एक ही भवन में दो पारियों में भी स्कूल संचालित किए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खोले जाने की घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति के लिए एक हजार ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय रूपांतरित करने के लिए राजस्व गांव की पांच हजार जनसंख्या तय की गई थी।

इसके बाद चार हजार की जनसंख्या वाले गांवों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी। लेकिन अब चार हजार की जनसंख्या वाले गांवों में भी उपयुक्त विद्यालय भवन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में तीन हजार की जनसंख्या वाले गांवों में भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किए जा सकेंगे। यदि पर्याप्त स्थान की उपलब्धता हो, तो दो अलग-अलग विंग में हिंदी माध्यम व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पृथक-पृथक रूप से एक ही पारी में संचालित किए जा सकेंगे। साथ ही यदि दोनों विद्यालयों को एक ही पारी में संचालित किए जाने के लिए पर्याप्त स्थान न हो, तो प्रथम पारी में अंग्रेजी तथा दूसरी पारी में हिंदी माध्यम विद्यालय संचालित किए जा सकेंगे।

अध्यापकों के वर्चुअल साक्षात्कार शुरू
जिले में रूपांतरित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में तृतीय श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार से वर्चुअल साक्षात्कार शुरू हुए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डा राजकुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कंप्यूटर अनुदेशक, कनिष्ठ सहायक, पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक, सहायक कर्मचारी तथा अध्यापक लेवल 2 के गणित विज्ञान के शिक्षकों के साक्षात्कार लिए गए। इसके लिए दो पैनल बनाए गए थे। पहले पैनल में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय सुरेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में 25 कंप्यूटर अनुदेशकों के वर्चुअल साक्षात्कार लिए गए, जबकि दूसरे पैनल की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने की।

30 मई तक होंगे साक्षात्कार

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में गठित साक्षात्कार कमेटी द्वारा 31 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 25 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डा राजकुमार शर्मा ने बताया 155 आवेदित कार्मिकों में से 126 कार्मिकों ने साक्षात्कार में भाग लिया। पैनल द्वारा इसकी रिकार्डिंग भी की गई। शनिवार को अध्यापक लेवल द्वितीय के अंग्रेजी, उर्दू, हिंदी तथा सामाजिक विज्ञान विषय के तथा लेवल-1 के शिक्षकों के साक्षात्कार होंगे। जिले में 54 महात्मा गांधी तथा विशेष अंग्रेजी स्कूलों में तृतीय श्रेणी के कुल 494 पदों के लिए 476 आवेदन आए हैं। इनके साक्षात्कार 30 मई तक होंगे।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...