21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड में बीकानेर के मनोज

बीकानेर के सादुलगंज निवासी मनोज कौशिक ने अपने जादू से गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। 24 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित सार्क जादू कांफ्रेंस में पूरे देश के 162 लोगों ने लगातार जादू का प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Nikhil Swami

Aug 07, 2016

world record

world record

बीकानेर के सादुलगंज निवासी मनोज कौशिक ने अपने जादू से गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। 24 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित सार्क जादू कांफ्रेंस में पूरे देश के 162 लोगों ने लगातार जादू का प्रदर्शन किया।

जिसमें बीकानेर निवासी मनोज कौशिक ने भी अपना जादू दिखाकर हतप्रभ हो गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईटली के शहर फिंस के नाम था।

जिसमें 134 जादूगरों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कौशिक को जादू का शौक पांचवीं कक्षा से आ गया। जिस समय वह एक स्कूल के पास आए जादूगर को देखने लगे, इस दौरान उन्हें लगा कि यह चीजें तो वह भी गायब कर सकते हैं।

तब से मनोज को जादू का शौक लग गया। वर्तमान में कौशिक विद्युत प्रसारण निगम भीनासर में सहायक अभियंता के पद पर हैं।