
बीकानेर/नापासर।
बीकानेर में अपराधों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन बलात्कार की रिपोर्ट थानों में दर्ज हो रही है। अब नापासर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बाप-बेटे द्वारा डरा-धमका कर जबरन बलात्कार ( Married Woman rape ) करने का मामला सामने आया है। इस अपराध में दोनों आरोपियों का साथ एक महिला ने दिया जो इनकी रिश्तेदार है। वहीं इससे भी बड़ी विडम्बना है कि थानागाजी की तरह ही नापासर थाने में भी पीडि़ता तीन दिन तक मामला दर्ज कराने के लिए भटकती रही। एसपी कार्यालय से दखल के बाद मामला दर्ज किया गया।
होश आया तो पाया लुट चुकी थी अस्मत ( Rape in Rajasthan )
पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी नापासर निवासी दिनेश सोनी की पत्नी संतोष ने पीडि़ता के पति को धर्मभाई बनाया। एक दिन दिनेश, उसकी पत्नी संतोष, उसका पिता बजरंग सोनी घर पर आए। आरोपियों ने घर पर आने के बाद दिनेश को कचौरी, समोसे और कोल्ड ड्रिंक लाने भेजा। पीडि़ता ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसकी अस्मत लुट चुकी थी। पीडि़ता ने होश में आने पर इसका विरोध किया तब आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो दिखाकर सार्वजनिक करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी दिनेश आए दिन घर आकर उसके साथ दुष्कर्म करता। इसके कुछ दिनों बाद आरोपी बजरंग भी उसके साथ बलात्कार करने लगा।
ननद-भाभी से बलात्कार, मामला दर्ज
बीकानेर में ही परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर ननद-भाभी से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ताओं ने तीन जनों के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ताओं ने बताया कि पांच-छह महीने पहले रामस्वरूप जाट व कमल जाट उनका पीछा करते थे। एक दिन उन्होंने रोही में जाते वक्त रास्ते में रोक लिया और बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे। बाद में इनके एक और साथी लालचंद जाट ने भी ऐसा ही किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फोटो - प्रतीकात्मक
Published on:
05 Jun 2019 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
