18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेटेस्ट डिजाइनिंग के मास्क बने युवाओं की पहली पसंद

bikaner news - Masks of latest designing became the first choice of youth

2 min read
Google source verification
लेटेस्ट डिजाइनिंग के मास्क बने युवाओं की पहली पसंद

लेटेस्ट डिजाइनिंग के मास्क बने युवाओं की पहली पसंद

जगह-जगह बिकने लगे मास्क, प्रचलन को देखकर दुकानदार कर रहे डिजाइनिंग में बदलाव

मण्डे मेगा स्टोरी

बीकानेर.

शहर में कोरोना संक्रमण के बढऩे के साथ मास्क की बिक्री भी जोरों से होने लगी। वहीं स्थानीय स्तर पर बनने वाले मास्क के साथ ब्रांडेड कंपनियों के मास्क भी बाजार में छा गए। शादियों की सीजन में अब युवाओं को फैशनेबल व डिजाइन वाले मास्क पसंद आ रहे हैं।

शहर में कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ ही मास्क बाजार में जगह-जगह बिकने के लिए दिखने लगे। मुख्य बाजारों जैसे केईएम रोड, सोनगिरि रोड, कोटगेट, तोलियासर गली, स्टेशन रोड, रानी बाजार, जस्सूसर गेट फड़ बाजार जैसे क्षेत्रों में दुकानों में मास्क बेचने के लिए रखने लगे। इसमें मेडिकल स्टोर, ठेले वाले, दर्जी, किराना वाले, रेडिमेड की दुकान वाले शामिल हैं।

जूनागढ़ क्षेत्र के एक दुकानदार की मानें तो इन मास्क की कीमत कम से कम पांच रुपए से लेकर अधिकतम ढाई सौ रुपए तक है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत में मास्क स्थानीय स्तर पर तैयार किए जा रहे थे। इन्हें लोग घरों में ही सिल रहे थे तो कई स्वयंसेवी संस्थाएं इन्हें तैयार कराकर वितरण कर रही थी।

साथ में स्थानीय दर्जी भी मास्क बनाकर बेचने लगे। इनकी कीमत बीस रुपए से तीस रुपए तक रखी गई। ये साधारण कपड़े के सिंगल लेयर मास्क थे। उसके बाद डबल लेयर मास्क आने लगे। कई मेडिकल स्टोर वालों ने स्थानीय स्तर पर मास्क पन्द्रह से बीस रुपए में मास्क बनवाकर तीस से पैंतीस रुपए तक के बेचे।

बाद में ब्रांडेड कंपनियां बाजार में डिजायनर मास्क लेकर आ गए। इन पर कई तरह की डिजायन या चित्र बने हुए हैं। कार्टून करेक्टर भी चित्रित हैं। युवाओं को पंसद आ रहे यू शेप मास्कएन-90 व एन 95 मास्क जो सबसे अच्छी क्वालिटी के माने जाते हैं वे सौ रुपए तक बिके। साथ ही डिजाइनर मास्क 200 से 250 रुपए तक बिक रहे हैं। रेडीमेट कपड़े बचेने वाले दुकानदार डिजायनर मास्क रख रहे हैं।

ये मास्क युवा वर्ग को पंसद आ रहे हैं। कई युवा अपने कपड़े के रंग के अनुसार मास्क पहनते हैं। ये मास्क यू शेप होते हैं तो लंबे आकार के भी हैं। रेडीमेड मास्क लुधियाना दिल्ली आदि से आते हैं। युवा अपनी पसंद के अनुसार फैशनेबल मास्क का उपयोग कर रहे हैं। वे अपनी मास्क को लेकर पंसद बता रहे हैं।

दुकानदार भी उनका ध्यान रखकर माल मंगाते हैं। ये मास्क एडस्टेबल हैं। इससे लंबे समय तक मास्क पहनने से कान को तकलीफ नहीं होती। एक फिल्टर भी है जिसके जरिये सांस लेने में आसानी रहती है। बच्चों के डिजायनर मास्क आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।