18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कचहरी पार्किंग में महापौर ने लगाया झाडू, उठाया कचरा

ऑवर फॉर नेशन की ओर से स्वच्छता अभियान का आयोजन  

less than 1 minute read
Google source verification
कचहरी पार्किंग में महापौर ने लगाया झाडू, उठाया कचरा

कचहरी पार्किंग में महापौर ने लगाया झाडू, उठाया कचरा

बीकानेर. ऑवर फॉर नेशन टीम की ओर से रविवार को साप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम के तहत कचहरी परिसर स्थित पार्किंग परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। टीम सदस्यों ने पूरे पार्किंग परिसर में जगह-जगह पड़े कचरे के ढेर और गंदगी को एकत्र कर कचरे का निस्तारण किया। ऑवर फॉर नेशन टीम के सीए सुधीश शर्मा के अनुसार स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित भी अचानक पहुंची और सफाई अभियान में शामिल हुई। वहीं परिसर में खेल रहे खिलाड़ी भी सफाई अभियान में शामिल हुए। शर्मा के अनुसार लॉक डाउन के दौरान स्वच्छ घर, स्वच्छ भारत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 455 लोगो ने स्वच्छता कार्यो के वीडियो भेजे। प्रतियोगिता के विजेता उमेश सेवग और उप विजेता अरुण चुम को श्रमदान स्थल पर सम्मानित किया गया।

हम सभी की जिम्मेदारी
स्वच्छता अभियान के दौरान महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि सभी शहरवासियों के सामुहिक प्रयासों से ही स्वच्छ और सुंदर शहर बन सकता है। ऑवर फॉर नेशन टीम की प्रशंषा करते हुए उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए इस प्रकार के प्रयासों की आवश्यकता है। महापौर ने कहा कि नगर निगम शहर को साफ सुथरा बना सकता है, लेकिन शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनी रहे, यह हम सभी के सामुहिक प्रयासों से ही संभव है।