
Mega Trade Fair
बीकानेर. शहर में रहने वालों को सभी तरह के यूटिलिटी प्रोडक्ट्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो, इसके लिए अंसल एपीआई के संयुक्त तत्वावधान एवं राजस्थान पत्रिका की मीडिया पाटर्नरशिप में बीकानेर का सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव मेगा ट्रेड फेयर ४ से १२ अगस्त तक शार्दुल क्लब मैदान में आयोजित किया जाएगा। जहां विभिन्न उत्पादों की स्टॉल नए क्लेवर में पूर्णतया वाटर प्रूफ डोम में लगाई जाएंगी।
इसमें बीकानेर के व्यापारियों के अलावा देश की बड़ी कम्पनियां व विभिन्न प्रांतों से आए व्यवसायी प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर प्रोडक्ट की सम्पूर्ण जानकारी शहरवासियों तक पहुचाएंगे। इसमें शहरवासी खरीदारी के साथ खाने-पीने और मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे।
फेयर में प्रोपर्टी व आशियाने से संबंधित जरूरतें पूरी होगी। इसमें कॉलोनाइजर्स और बिल्डर्स यहां आने वालों के लिए आकर्षक ऑफर्स लेकर आएंगे।
फेयर में कॉलोनाइजर्स और बिल्डर्स के होने से लोगों को नए प्रोजेक्ट के विषय में भी जानकारी मिलेगी। विशेष ऑटोमोबाइल जोन में टू-व्हीलर व फोर व्हीलर की बड़ी कम्पनियों की स्टॉल्स लगेंगी। इसके साथ ही म्यूचुअल फंड, शेयर टे्रडिंग, बैकिंग, फाइनेंस, इलेक्ट्रॉनिक सामान, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैण्डलूम, पुस्तकें, फर्नीचर, गïृहसज्जा के सजावटी सामान, रेडिमेड कपडे और एफएमसीजी प्रोडेक्ट के विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगेंगी।
जानकारी और स्टॉल बुकिंग के लिए यहां करें सम्पर्क
मेगा टे्रड फेयर से सबंधित अधिक जानकारी व स्टॉल बुकिंग के लिए ९३५१२०५५२३, ७९७६१०३६१९ पर सम्पर्क किया जा सकता है।
फूड जोन और मनोरंजन
फेयर में आने वाले लोगों के लिए विशाल फूड जोन बनाया जाएगा। इसमें खाने-पीने के अनेक प्रकार के लजीज व्यंजनों का जायका उपलब्ध होगा। इसके अलावा मनोरंजन जोन में रंग-बिरंगी लाइटों से सजे विशेष प्रकार के झूले होंगे। इनमें रेंजर, ज्वाइंट व्हील, चांद-तारा, ब्रेकडांस, कोलम्बस, डे्रगन ट्रेन, कटर पिल्लर, ट्रम्बलिंग, कार, जीप, बोन्सी, मिक्की माऊस, बोटिंग सहित कई प्रकार के झूले होंगे। इसमें बच्चे परिवार के साथ इनका आनन्द ले सकेंगे।
Published on:
22 Jul 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
