17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner Weather: बूंदाबांदी से पारा गिरा, सर्द हवाओं के साथ कोहरा छाया

Bikaner Weather: जिले में महाजन, लूणकरनसर और डूंगरगढ़ में हल्की बारिश हुई है। नोखा, खाजूवाला, कोलायत, बीकानेर शहर और आस-पास के क्षेत्र में सुबह और दोपहर में दो बार बूंदाबांदी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Bikaner Weather: बूंदाबांदी से पारा गिरा, सर्द हवाओं के साथ कोहरा छाया

Bikaner Weather: बूंदाबांदी से पारा गिरा, सर्द हवाओं के साथ कोहरा छाया

बीकानेर. अंचल में मंगलवार को बूंदाबांदी के साथ चली हवाओं ने सर्दी के तीखेपन का अहसास कराया। जिले में कई स्थानों पर सुबह और कई जगह दोपहर में बारिश हुई। इसी के साथ सुबह-सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे। जिले में महाजन, लूणकरनसर और डूंगरगढ़ में हल्की बारिश हुई है। नोखा, खाजूवाला, कोलायत, बीकानेर शहर और आस-पास के क्षेत्र में सुबह और दोपहर में दो बार बूंदाबांदी हुई। बादल छाए रहने से अभी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ में हल्की बारिश के दौरान गुसाईंसर गांव की रोही में एक खेत में युवक आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया। जिस पेड़ पर बिजली गिरी, युवक उसके नीचे बैठा था। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मूंगफली भीगने की चिंता

उधर, बीकानेर की अनाज मंडी समेत जिले की अन्य अनाज मंडियों में करीब दो लाख बोरी मूंगफली की ढेरियां पड़ी हैं। बारिश से मूंगफली भीगने का खतरा मंडरा रहा है। कई किसानों की मूंगफली अभी खेतों में ही रखी हुई है। मंगलवार को पूरे दिन मंडी में मौजूद किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी। रह-रह कर उनकी आंखें आसमान की ओर उठ जाती थीं। वहां बादलों की आवाजाही होते देख उनके चेहरों के भाव भी तेजी सोे बदल रहे थे। जैसे ही बारिश की बूंदों ने गिरना शुरू किया, किसानों के चेहरों पर छाए निराशा के भाव और गहराने लगे। हालांकि, दूसरा पहलू यह भी है कि इन सब के बीच रबी की बोई हुई फसलों को इस बारिश और बूंदाबांदी से फायदा हुआ है।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...