
मोबाइल पर फीस जमा करवाने का मैसेज भेजा, शिक्षा विभाग ने दिया नोटिस
श्रीगंगानगर जिले का है मामला, स्कूल खुलने से पहले नहीं मांग सकेंगे फीस
बीकानेर.
कोरोनाकाल के चलते स्कूल संचालकोंं की ओर से अभिभावकों के मोबाइल पर फीस संबंधी मैसेज डालने को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। मामला श्रीगंगानगर जिले का है जहां एक स्कूल संचालक के खिलाफ इस प्रकार की शिकायत के बाद उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर स्थित गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के संचालक ने अभिभावकों के मोबाइल पर फीस जमा करवाने संबंधी मैसेज भेजकर फीस का तकाजा किया था। जबकि राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि स्कूलें खुलने से पहले कोई भी स्कूल संचालक अभिभावक से फीस की डिमांड नहीं कर सकेगा। यहां तक की वह अभिभावकों के मोबाइल पर भी फीस संबंधी कोई मैसेज नहीं भेजेगा। अभिभावकों से फीस वसूली संबंधी मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) श्रीगंगानगर के जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज यादव ने गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
नहीं काट सकेंगे नाम
जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज यादव ने बताया कि कोरोनाकाल के चलते कोई भी स्कूल संचालक फीस के अभाव में किसी भी विद्यार्थी का नाम काटने या अभिभावकों को इस संबंध में डराने की गतिविधि नहीं कर सकेंगे। इतना ही नहीं विद्यार्थी को पूर्व में दी जाने वाली सुविधाओं से भी वंचित नहीं किया जा सकेगा।
बीकानेर में बना रहे दबाव
श्रीगंगानगर जिला शिक्षा अधिकारी ने भले ही स्कूल संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हों, लेकिन बीकानेर में स्कूल संचालक अभिभावकों से ऑनलाइन क्लास अटेंड करने और किताबों की खरीद के लिए दबाव बना रहे हैं। कुछ स्कूल संचालक तो विद्यार्थियों की टीसी देने में भी आना-कानी कर रहे हैं।
Published on:
19 Jul 2020 01:20 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
