बीकानेर

चुटीले अंदाज में दिया चिरंजीवी योजना से जुड़ने का संदेश

जिला कलेक्टर ने कला दल को हरी झंडी दिखाई  

less than 1 minute read
Feb 14, 2023
चुटीले अंदाज में दिया चिरंजीवी योजना से जुड़ने का संदेश

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदो का प्रचार करके आमजन को योजना से जोड़ने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार को अभियान का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में पहले कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ हुआ। यू एस एकेडमी संस्थान की के के रंगा एंड पार्टी द्वारा बेहतरीन नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने स्वयं हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने चिरंजीवी योजना को देश की सबसे बेहतरीन योजना बताते हुए आमजन से अधिकाधिक जुड़कर लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, दाऊ लाल ओझा आदि मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक में हास्य कलाकार केके रंगा द्वारा बॉलीवुड कलाकारों की मिमिक्री कर उपस्थित आमजन को खूब हंसाया गया वही वॉइस आर्टिस्ट ठाकुरदास स्वामी द्वारा अलग-अलग पशु-पक्षियों, जानवरों की आवाजें निकालकर माहौल को खुशनुमा बनाया गया। अभिनेता जितेंद्र पुरोहित व मधुसूदन हर्ष ने अपने जबरदस्त अभिनय की छाप छोड़ी। दल द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर तथा बांद्रा बास में भी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। बुधवार को दल द्वारा मुरलीधर व्यास नगर, करमीसर तथा श्रीरामसर क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

Published on:
14 Feb 2023 10:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर