15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमजीएस विवि ऑडिटोरियम व इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण आज

राज्यपाल कल्याण सिंह सोमवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में निर्मित होने वाले ऑडिटोरियम एवं इंडोर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास जयपुर स्थित राजभवन में करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
MGSU bikaner news

एमजीएस विवि ऑडिटोरियम व इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण आज

बीकानेर. राज्यपाल कल्याण सिंह सोमवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में निर्मित होने वाले ऑडिटोरियम एवं इंडोर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास जयपुर स्थित राजभवन में करेंगे। इस अवसर पर समारोह में राजस्थान के उर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, विवि के कुलपति प्रो.भगीरथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। विवि के उप रजिस्ट्रार डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि 44 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के कॉम्प्लेक्स में ग्राउण्ड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। जो कि पूरी तरह वातानुकूलित और इको-फ्रेंडली होगा। उन्होंने बताया कि इसमें सभी इंडोर गेम की सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार रहेगी। डॉ. बिस्सा ने बताया कि एक वर्ष में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। कार्यकारी एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग है।


बिस्सा ने बताया कि 17 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम को जयपुर स्थित बिडला ऑडिटोरियम की तर्ज पर बनाया जाएगा। जिसमें 1500 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑडिटोरियम में फुल स्क्रीन प्रोजेक्टर व साउण्ड सिस्टम होगा। उन्होंने बताया कि 27 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन और बॉलीबॉल के ग्राउण्ड दर्शकों की अच्छी क्षमता के साथ बनाए जाएंगे। अपर फ्लोर पर टेबल टेनिस, कुश्ती, जूडो, निशानेबाजी रेंज, योगा और एरोबिक्स तथा वाचनालय कक्ष का भी निर्माण कराया जाएगा। इसमें डोरमेट्री, कैंटीन और दर्शकदीर्घा का भी निर्माण किया जाएगा। उपरी मंजिल पर आने-जाने के लिए लिफ्ट का प्रावधान भी किया गया है। हरित भवन की संकल्पना को भी पूरी तरह से लागू किया जाएगा।