
एमजीएसयू: परीक्षा आवेदन हुए शुरू, एबीसी आईडी बनानी होगी आवश्यक
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) की ओर से मुख्य परीक्षा और सेमेस्टर प्रथम दिसंबर की परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार स्नातक प्रथम वर्ष में पहली बार सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है। जिसकी परीक्षा जनवरी में हो सकती है। विवि कि मीडिया प्रभारी डॉ.मेघना शर्मा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। इस संबंध में विद्यार्थी आवेदन पत्र भरवाने से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय वेबसाईट www. mgsubikaner. ac. in एवं www. univindia. com पर देख सकता है। विश्वविद्यालय विभागों एवं संबंद्धता प्राप्त समस्त महाविद्यालयों में स्नातक स्तर (बी.ए. / बी.एस.सी./ बी.कॉम./ बी.सी.ए./ बी.बी.ए./ बी.एफ.ए./ बी.ए. ऑनर्स/ बी.लिब./ बी.पी.एड.) के समस्त परिक्षार्थियों (नियमित/ स्वयंपाठी/ पूर्व छात्र) की सत्र 2023-24 से परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली से होगी। पूर्व वर्षों के स्नातक प्रथम वर्ष के अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी भी सेमेस्टर पद्धति से पुन: परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
एबीसी आईडी बनानी होगी आवश्यक
परीक्षा आवदेन में इस बार बदलाव किया गया है। इस बार विद्यार्थी को परीक्षा आवदेन पत्र भरने से पहले एबीसी(एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट) आईडी बनानी आवश्यक होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की गाइड लाइन की पालना में परीक्षा आवेदन पत्र भरने से पूर्व एबीसी आईडी बनानी आवश्यक की गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने बताया कि विद्यार्थी को आईडी बनाकर आवेदन परीक्षा फॉर्म भरना होगा। इसके बाद भरे गए फॉर्म और आवश्यक दस्तावेजों को सम्बंधित महाविद्यालय/परीक्षा केन्द्र पर में जमा करवाना होगा।
Published on:
16 Nov 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
