
परीक्षाओं की तैयारी में जुटा एमजीएसयू
बीकानेर. परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही कॉलेजों में अब परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जल्द ही समय सारणी घोषित हो जाएगी। परीक्षाओं का आयोजन करने को लेकर महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय (एमजीएसयू) तैयारी में जुट गया है। विवि से जुड़े जानकारों के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है की अगले सप्ताह तक विवि की ओर से परीक्षाओं की तिथि और टाइम-टेबल घोषित कर दिया जाएगा। अभी कॉलेजों में 25 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाएं चलेंगी। इसके बाद कॉलेजों में परीक्षा की तैयारी के लिए अवकाश शुरू हो जाएंगे। एमजीएसयू की ओर से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। फॉर्म भरने के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया था। इस दौरान करीब 4 लाख 20 हजार विद्यार्थियों की ने परीक्षा फॉर्म भरे।
प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सोमवार से नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हुई। डाॅ. मोनिका खेतपाल ने बताया कि प्रैक्टिकल विषय लेने वाली छात्राएं संबंधित विभाग में प्रायोगिक परीक्षा का टाइम टेबल देख कर बैच अनुसार परीक्षा में शामिल हो सकती हैं। फिजिक्स और बायो ग्रुप के विद्यार्थियों के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में 22 बैच, द्वित्तीय वर्ष में 19 तथा तृतीय वर्ष में 24 बैच में परीक्षा 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी। कला संकाय के संयोजक डॉ. ऋषभ जैन ने बताया कि कला संकाय में गृह विज्ञान, भूगोल, गारमेंट, चित्रकला तथा म्यूजिक (वाद्य एवं गायन )में प्रायोगिक परीक्षाएं 13 से 25 मार्च तक आयोजित की जा रही हैं।
जल्द जारी होगा टाइम टेबल
विवि की ओर से जल्द ही परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा। अतिशीघ्र परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।
प्रो.राजाराम चोयल, परीक्षा नियंत्रक, एमजीएसयू
Published on:
14 Mar 2023 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
