
बी.एड./एम.एड. एवं एल.एल.बी. प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 मई से
बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की बी.एड./एम.एड./बी.एड. स्पेशल/बी.ए. बी.एड./बी.एस.सी. बी.एड. एवं विधि प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा 15 मई से शुरू होगी। जिनमें लगभग 30 हजार परीक्षार्थी प्रविष्ट होगें। बी.ए. बी.एड. एवं बी.एस.सी. बी.एड. पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 अप्रेल से शुरू हो चुकी हैं जो 30 अप्रेल तक सम्पन्न होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस. खीचड़ ने बताया कि परीक्षा समय-सारिणी समस्त शिक्षक प्रशिक्षण एवं विधि महाविद्यालयों के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा समय-सारणी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।
मुख्य परीक्षा-2019 के परीक्षा परिणाम शुरू
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के मुख्य परीक्षा-2019 के परीक्षा परिणाम आने शुरू हो गए हैं। अभी तक बी.पी.एड., बी.एफ.ए. एवं बी.एस.सी. गृह विज्ञान (तृतीय वर्ष) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक खीचड़ ने बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर ऑनलाईन अंक भराएं जा रहे हैं जिससे शीघ्र परीक्षा परिणाम तैयार करने में सहायता मिलती है। ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार मार्च माह में पहला परिणाम जारी कर दिया गया।
Published on:
18 Apr 2019 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
