18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेल तक पहुंचेगा पूरा पानी, आरएसी के जवान पानी चोरी पर रखेंगे नजर

ऊर्जा, जल संसाधन मंत्री भंवरसिंह भाटी का बीकानेर पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत

2 min read
Google source verification
टेल तक पहुंचेगा पूरा पानी, आरएसी के जवान पानी चोरी पर रखेंगे नजर

टेल तक पहुंचेगा पूरा पानी, आरएसी के जवान पानी चोरी पर रखेंगे नजर

बीकानेर. इंदिरा गांधी नहर परियोजना से टेल तक बैठे किसानों का पूरा पानी उपलब्ध होगा। नहर से पानी चोरी को सख्ताई से लागू किया जाएगा और पानी कीचोरी को रोकने के लिए आरएसी के जवान लगाए जाएंगे। राज्य के ऊर्जा, जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन मंत्री बनने के बाद पहली बार रविवार को बीकानेर पहुंचे मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतिम छोर तक बैठे किसानों को पूरा पानी मिले, यह सरकार का दायित्व है। पानी चोरी पर अंकुश लगाया जाएगा। पानी की चोरी रोकने के लिए आरएसी के जवान तैनात किए जाएंगे। मंत्री भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को दी जा रही बिजली की कीमते नहीं बढ़ाने को लेकर संकल्पबद्ध है। प्रदेश के किसानों को लंबित कृषि कनेक्शन समय पर मिले इसके लिए प्रयास चल रहा है। ७३ हजार किसानों के डिमांड नोटिस है, मार्च २०२२ तक इनको कनेक्श दे दिए जाएंगे। इसके लिए कार्य योजना बनाई गई है। नए जीएसएस बनाए जाएंगे व अपग्रेड किए जाएंगे। ढाणियों तक बिजली पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली का सिस्टम इम्प्रूव होगा। १५ जिलो में किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है। मंत्री भाटी ने कहा कि अधिकारियो को किसानों को दिसम्बर और जनवरी में पर्याप्त मात्रा में बिजली देने के िलए कहा गया है।


महंगाई के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार
मंत्री भाटी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य सामानों में बढ़ रही महंगाई के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जिस समय देश कोविड बीमारी से जूझ रहा था उस समय केन्द्र सरकार मुनाफाखोरी में लगी हुई थी। मंत्री भाटी ने कोविड काल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रबंधन की तारीफ भी की। उन्होंने अपने उच्च शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में प्रदेश सहित जिले में किए गए कार्यो को भी रखा। एक सवाल के जवाब में मंत्री भाटी ने कहा कि डॉ. बीडी कल्ला प्रदेश के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता है। डॉ. कल्ला से बहुत कुछ सीखने को मिला है व मार्गदर्शन मिला है। पार्टी एकजुट है कोई धड़ेबंदी नहीं है।


जगह-जगह स्वागत
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के जयपुर से बीकानेर पहुंचने पर शहर में जगह -जगह स्वागत हुआ। हल्दीराम प्याऊ से सर्किट हाउस तक आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर व आतिशबाजी से स्वागत किया गया। हल्दीराम प्याऊ से सर्किट हाउस तक आधा दर्जन स्थानों पर मंत्री भाटी का स्वागत किया गया। सर्किट हाउस पहुंचने पर पहले से मौजूद पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यहां मदन मेघवाल, गजेन्द्र सिंह सांखला, देहात अध्यक्ष महेन्द गहलोत, लक्ष्मण कडवासरा, सलीम भाटी, संजय आचार्य, गोपाल पुरोहित, बिश्नाराम सियाग, आनन्द सिंह सोढ़ा, राजेन्द्र मुंड, राहुल जादूसंगत, अकरम अली, सुनीता गौड, सुमित कोचर, प्रेम रतन जोशी, राजेन्द्र व्यास, मुमताज शेख, मुमताज बानो, सीता रामावत, मंजू गोस्वामी, मनोज व्यास, नित्यानंद पारीक सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बीमार युवक ने मंत्री की पीठ पर हाथ मारा
मंत्री भंवरसिंह भाटी के जयपुर से बीकानेर पहुंचने के दौरान फतेहपुर में स्वागत के दौरान एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने मंत्री की पीठ पर हाथ मारा। इससे एकबार सभी चौंक गए। युवक को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने कहा कि उसने तो पीछे से थपकी देकर मंत्री भाटी को आशीर्वाद दिया है। इस घटना के दौरान फतेहपुर विधायक हाकम अली खान भी मौजूद थे। हालांकि मंत्री भाटी व अन्य ने युवक एेसा करने को अधिक गौर नहीं किया।