
खाचरियावास भाजपा पर बरसे बोले...सरकार को कोई खतरा नहीं, सवा साल भाजपा के सीने पर बैठ कर सेवा करेंगे
प्रदेश सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास गुरुवार दोपहर बीकानेर पहुंचे। सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने खाचरियावास का स्वागत किया। विधायकों की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट में मामला जाने के सवाल पर खाचरियावास ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है। सवा साल तक भाजपा के सीने पर बैठ कर जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कांग्रेस को घेरने के सवालों पर कहा कि भाजपा के नेता विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के पास तो जाते हैं। अपने घर को नहीं संभालते। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इनके नेताओं को सबक सिखाने के लिए प्रदेश में घूम रही हैं।
खाचरियावास निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर आए हैं। यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में खाचरियावास ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने आटा-दाल चावल पर टैक्स लगाकर जनता की थाली से रोटी छीनने का काम किया है। उन्होंने 100 रुपए लीटर से अधिक मिल रहे पेट्रोल के दामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के बावजूद जनता को महंगा पेट्रोल बेच कर केन्द्र सरकार अपना खजाना भर रही है। कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर टैक्स कम नहीं करने के आरोपों के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि साल 2014 में जितना टैक्स था, राज्य सरकार उतना ही ले रही है। टैक्स नहीं बढ़ाया है, केन्द्र सरकार ने टैक्स लगा रखे हैं।
आज करेंगे जनसुनवाई
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री खाचरियावास शुक्रवार सुबह कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संबंधी मामलों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान जनसुनवाई का भी कार्यक्रम है। इससे पहले गुरुवार को स्वागत करने वालों में केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़, पीसीसी चीफ जियाउर रहमान, बाबू जयशंकर जोशी, राहुल जादुसंगत, हेमंत किराडू, शब्बीर अहमद, नितिन वत्स आदि शामिल रहे।
Published on:
21 Oct 2022 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
