
बाइक टकराने के बाद मामूली कहासुनी हाथापाई में बदली, दो पक्ष आमने-सामने
बीकानेर. कोतवाली थाना क्षेत्र में दो बाइक के टकराने के बाद हुई कहासुनी से माहौल तनावपूर्ण हो गया। दो पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाला। करीब एक-डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को सुलटा दिया। इस संबंध में एक पक्ष ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है।जानकारी के अनुसार, बड़ा बाजार की सब्जी मंडी के पास देवताओं के आभूषण, कपड़े व अन्य सामग्री बेचने की व्यास जी की दुकान है।
शनिवार शाम करीब साढ़े नौ बजे दुकान के आगे अभिषेक पुत्र बल्लभदास व्यास बाइक पर अपने दादा बृजमोहन व्यास को बाइक पर बैठा रहा था। तभी पीछे से एक बाइक पर तीन जने आए। यहां सड़क संकरी होने से उनकी बाइक अभिषेक की बाइक से टकरा गई। इसी बात पर कहा सुनी शुरू हुई, जो हाथापाई की नौबत तक जा पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उस वक्त मामला निपटा दिया। इस पर बाइक सवार युवक देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। इसके कुछ देर बाद 40-50 युवक आए और दुकान में तोड़फोड़ व बाजार में लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। इससे माहौल गर्मा गया।
अधिकारी पहुंचे मौके पर, संभाला मोर्चा
दो पक्षों में विवाद की सूचना मिलने पर नयाशहर, कोतवाली व कोटगेट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी पवन कुमार भदौरिया व डीवाईएसपी दीपचंद मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां लोगों से समझाइश की। पुलिस ने मोहर्रम के मद्देनजर किसी तरह की कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया।
युवकों ने की अभद्रता
युवकों ने दुकान के आगे खड़े अभिषेक के बुजुर्ग दादा के साथ अभद्रता की। उलाहना देने पर मारपीट करने लगे। बाद में समूह में आकर बाजार में उत्पात मचाया। हुड़दंग करना व शहर का माहौल खराब करना अनुचित है। पुलिस व समाज के लोगों को इस पर चिंतन करना चाहिए। इस संबंध में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।वेद व्यास, जिलाध्यक्ष भाजयुमो
आपसी कहासुनी हुई
दुकानदार व दो-तीन युवकों में कहासुनी हो गई थी, जिससे एकबारगी माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने तुरंत िस्थति को संभाल लिया। अब माहौल पूरी तरह शांत है।पवन कुमार भदौरिया, सीओ सिटी
Published on:
30 Jul 2023 02:39 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
