
पिता के साथ स्कूटी पर सवार बेटी से बदमाशों ने लूटा मोबाइल
बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में पिता के साथ स्कूटी पर कोचिंग सेंटर से घर जा रही लड़की के हाथ से नकाबपोश लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया। बाइक सवार यह बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए। पीडि़त ने पुलिस को वारदात की तुरंत सूचना भी दी लेकिन लुटेरे पकड़ में नहीं आए है।
पुलिस के अनुसार वारदात गंगाशहर पेट्रोल पम्प के पास रामरतन कोचर सर्किल के नजदीक हुई। पंचमुखा हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी प्रेमरतन तंवर शाम करीब पौने पांच बजे अपनी बेटी व भतीजी को स्कूटी पर कोचिंग सेंटर से घर ला रहा था। इस दौरान बेटी के हाथ में मोबाइल फोन था।
सर्किल के पास पहुंचने पर पीछे से बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने झपटा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। प्रेमररतन ने स्कूटर रोका तब तक बदमाश गोपेश्वर मंदिर रोड से मोटरसाइकिल भगा ले गए। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Published on:
20 Mar 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
