22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता के साथ स्कूटी पर सवार बेटी से बदमाशों ने लूटा मोबाइल

गंगाशहर थाना क्षेत्र का मामला: नकाबपोश झपटामार लुटेरे फिर सक्रिय

less than 1 minute read
Google source verification
पिता के साथ स्कूटी पर सवार बेटी से बदमाशों ने लूटा मोबाइल

पिता के साथ स्कूटी पर सवार बेटी से बदमाशों ने लूटा मोबाइल

बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में पिता के साथ स्कूटी पर कोचिंग सेंटर से घर जा रही लड़की के हाथ से नकाबपोश लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया। बाइक सवार यह बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए। पीडि़त ने पुलिस को वारदात की तुरंत सूचना भी दी लेकिन लुटेरे पकड़ में नहीं आए है।


पुलिस के अनुसार वारदात गंगाशहर पेट्रोल पम्प के पास रामरतन कोचर सर्किल के नजदीक हुई। पंचमुखा हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी प्रेमरतन तंवर शाम करीब पौने पांच बजे अपनी बेटी व भतीजी को स्कूटी पर कोचिंग सेंटर से घर ला रहा था। इस दौरान बेटी के हाथ में मोबाइल फोन था।

सर्किल के पास पहुंचने पर पीछे से बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने झपटा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। प्रेमररतन ने स्कूटर रोका तब तक बदमाश गोपेश्वर मंदिर रोड से मोटरसाइकिल भगा ले गए। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।