20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​शिक्षा निदेशक की कमान आशीष मोदी को, एडीएम सहित कई अ​​धिकारी बदले

शुक्रवार आधी रात के बाद जारी आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में भीलवाड़ा जिला कलक्टर आईएएस मोदी को बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक के पद पर लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
​शिक्षा निदेशक की कमान आशीष मोदी को, एडीएम सहित कई अ​​धिकारी बदले

जिला कलक्टर कार्यालय बीकानेर

शिक्षा निदेशालय बीकानेर की कमान अब आईएएस अधिकारी आशीष मोदी संभालेंगे। वर्तमान निदेशक कानाराम का तबादला हनुमानगढ़ जिला कलक्टर के पद पर कर दिया गया है।

शुक्रवार आधी रात के बाद जारी आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में भीलवाड़ा जिला कलक्टर आईएएस मोदी को बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक के पद पर लगाया गया है।

इसी के साथ सीताराम जाट को निदेशक प्रारिम्भक शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग लगाया है। वे अभी नए बने डीडवाना कुचामन जिले के कलक्टर के रूप में कार्य कर रह थे। प्रारिम्भक शिक्षा निदेशक का पद लम्बे समय से खाली चल रहा था। ऐसे में माध्यमिक व प्रारिम्भक की कमान एक ही अधिकारी संभाल रहे थे।

बीकानेर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस नित्या के. का तबादला अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद पर कर दिया गया है। उनकी जगह बूंदी के एसडीएम सोहनलाल जिला परिषद बीकानेर के नए सीईओ लगाए गए है।

एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड का इसी पद पर अजमेर तबादला कर उनकी जगह कपिल यादव को एडीएम सिटी बीकानेर लगाया है। सूरतगढ़ की एडीएम अर्पिता सोनी को बीकानेर नगर निगम में उपायुक्त के पद पर लगाया गया है।

अभी आईएएस और आईपीएस को इंतजार

सत्ता बदलने के बाद कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादला होने के कयास लग रहे है। बीकानेर जिला कलक्टर, संभागीय आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक जैसे मुख्य पद है। जिन पर सरकार बदलने के बाद अधिकारी बदलते रहे है। इसी के साथ उपनिवेशक विभाग के आयुक्त, उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त समेत कई अहम आईएएस अधिकारियों के पद बीकानेर में है। इसी के साथ जिलेभर में उपखण्ड अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उप अधीक्षक भी बदले जाने है।