16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम की मदद को बढ़े हाथ, 90 से अधिक एंटी वेनम इंजेक्शन कराई मुहैया

खाजूवाला में सांप के काटने से घायल होकर पीबीएम अस्पताल में भर्ती हुए बालक की मदद के लिए समाजसेवी संस्था ने हाथ बढ़ाए हैं।

2 min read
Google source verification
PBM hospital

पीबीएम अस्पताल

बीकानेर. खाजूवाला में सांप के काटने से घायल होकर पीबीएम अस्पताल में भर्ती हुए बालक की मदद के लिए समाजसेवी संस्था ने हाथ बढ़ाए हैं। संस्था की ओर से राशि एकत्र कर एंटी स्नेक वेनम मुहैया कराई गई। खाजूवाला क्षेत्र निवासी मांगू को सांप ने काट लिया। उसे दो दिन पहले पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मांगू को पीबीएम अस्पताल में 90 से अधिक एंटी वेनम इंजेक्शन लग चुके थे, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था।

चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत आने वाले एंटी वेनम के अलावा दूसरे इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी। बालक की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसे में युवा सर्वधर्म सेवाकर्ता संस्था के मोहम्मद इकबाल ने अपने मित्र राकेश बत्रा की मदद से बालक के परिजनों को आठ हजार रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई।

पूर्व में पीबीएम से मिलने वाले एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाए गए, तब आराम आ गया था। अब फिर से पैर में सूजन आने लगी है। चमड़ी काली पडऩे लगी है। अब एकबारगी दवा चेंज की गई है। अब बच्चे के पैर को सर्जन डॉक्टरों को दिखा रहे हैं। जो सही होगा वह करेंगे।
डॉ. पीके बैरवाल, अधीक्षक अस्पताल

घर में घुसकर मारपीट, चार के खिलाफ मामला

बीकानेर. घर में घुसकर परिवार पर हमला करने का मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर चार नामजद और दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत के अनुसार गैरसर निवासी सुशीला देवी पत्नी राजूराम ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम को पांच-छह व्यक्ति घर के पास खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे। तभी 60 वर्षीय मोहिनी देवी ने उन्हें मना किया।

इससे नाराज आरोपितों ने वृद्धा से धक्का-मुक्की की। बाद में आरोपितों ने घर में घुसकर परिवार की अन्य महिलाओं के साथ बदसलूकी और मारपीट की। मोहिनी देवी के पेट पर लात लगने से वह बेहोश हो गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आए तो आरोपित भाग गए। सुशीला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सलमान खान , सुहेल खान, संजू खां, अरशद सहित अन्य के खिलाफ मारपीट एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।