
death by drowning
खाजूवाला. चक 6 पीएचएम में शनिवार दोपहर डिग्गी में डूबकर विवाहिता व उसकी दो पुत्रियों की हुई मौत पर शनिवार देर रात पीहर पक्ष से पिता व भाई खाजूवाला पहुंचे। उन्होंने विवाहिता के पति सहित 6 परिवार जनों पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। खाजूवाला में विवाहिता सहित दो बच्ची की मौत का रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि विवाहिता के पिता राजपाल सुथार निवासी डाबा कोकरिया अबोहर पंजाब ने लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री कमला की शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज कम लाने के लिए तंग व परेशान करने लगे। पति इन्द्राज उर्फ भंवरलाल व उसके परिवार जन मेरी पुत्री के साथ मारपीट भी करते थे।
मांगें पूरी नहीं होने पर आरोपी पति इंद्राज उर्फ भंवरलाल, ससुर संतलाल, सास चावली देवी, जेठ रामेश्वरलाल, जेठानी रोशनी, ननद निहाली देवी दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ति कर रहे थे। आरोप है कि दहेज न मिलने पर पुत्री कमला को धक्का देकर डिग्गी में गिरा कर मार दिया। खाजूवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पूरे प्रकरण की जांच थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण कर रहे हैं। डूबने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Published on:
21 May 2018 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
