20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस्टर एंड मिस बीकानेर ग्रांड फिनाले का आयोजन, रुचिका मिस व अभय मिस्टर बीकानेर

मिस्टर एंड मिस बीकानेर ग्रांड फिनाले का आयोजन रानीपार्क इंडस्ट्रियल एरिया स्थित द पार्क पेरेडाइज में आयोजित हुआ।

2 min read
Google source verification
Mr. And Miss Bikaner season-4

Mr. And Miss Bikaner season-4

बीकानेर. मिस्टर एंड मिस बीकानेर ग्रांड फिनाले का आयोजन रानीपार्क इंडस्ट्रियल एरिया स्थित द पार्क पेरेडाइज में आयोजित हुआ। आयोजक जे जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में मिस्टर बीकानेर अभय बिनावरा व मिस बीकानेर का खिताब रुचिका बागड़ी ने जीता। जूनियर मिस बीकानेर रुचिका अरोड़ा व तुषार मिस्टर बीकानेर बने। पलाश व तिर्पती को संयुक्त रूप से प्रथम रनरअप चुना गया। द्वितीय रनरअप अभिषेक व आयुशी रहे।


हर घर के आगे एक पौधे की रंग लाई मुहिम

बीकानेर. ग्लोबन वार्मिंग और बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए एक मुहिम बीकानेर शहर के सार्दूलगंज कॉलोनी में शुरू की गई है। इसके तहत सार्दूलगंज में हर घर के आगे नीम का पौधा लगाया जा रहा है। जिसका पालन-पोषण भी मकान मालिक ही कर रहा है। इस पौधरोपण अभियान की शुरुआत युवा नवीन सिंह ने की।

उन्होंने अपने घर के आगे नीम का एक पौधा लगाया। फिर पड़ौसियों को भी इसके लिए प्रेरित किया। धीरे-धीरे कारवां बढ़ता गया और लोग जुड़ते गए। अभियान को पटरी पर आते देख नवीनसिंह ने सार्दूलगंज के बाशिंदों की सार्दूलगंज वैलफेयर सोसाइटी का गठन करवाया।

इसका अध्यक्ष सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता नरेन्द्रसिंह तंवर को बनाया गया है। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा की वीरा केन्द्र की सचिव चारू नाहटा भी इस मुहिम से जुड़ गई। अध्यक्ष तंवर ने बताया कि अब तक सार्दूलगंज क्षेत्र में 70 से अधिक घरों, श्रीकरणी चारण छात्रावास तथा पद्मनी निवास के आगे से जयपुर रोड को जाने वाली सड़क के किनारे नीम के पौधे लगाए गए हैं। अब तो इन पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं। अभियान में डॉ. पवन चौधरी, संग्राम सिंह राठौड़, सुबोध सोबती, वंदना चांदना, विनीता शर्मा, प्रीति अग्रवाल सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

संरक्षण का प्रयास
बढ़ते शहरीकरण के कारण बहुत कम घरों में गार्डन विकसित करने की जगह बची है। ऐसे में घर के आगे पड़ी खुली जगह में एक-एक पौधा लगाकर उसे वृक्ष में विकसित कर दे तो पर्यावरण संरक्षण में काफी हद तक मदद मिलेगी।
नवीन सिंह, पर्यावरण प्रेमी