
बीकानेर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शहर के विभिन्न मौहल्लों में ताजिये निकले गए।शनिवार को मोहरम के अवसर पर कर्बला की ओर जाते ताजिए, ताजियों को बारिश के पानी से बचाने के लिए पॉलीथिन से किया कवर,। फोटो नौशाद अली

ताजियों को बारिश से बचाने के लिए पॉलीथिन से कवर किया गया बीकानेर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शहर के विभिन्न मौहल्लों में ताजिये निकले गए। ताजियों की जियारत का दौर देर रात तक चलता रहा अकीदतमंदों ने ताजियों पर शीरनी चढाई तथा मन्नतें मांगीं। लेकिन बारिश का असर ताजियों पर भी देखा जा रहा है। विभिन्न मोहल्लों में जियारत के लिए रखे ताजियों को बारिश के पानी से बचाने के लिए ताजियों को पॉलीथिन से कवर किया गया है। फोटो नौशाद अली

बीकानेर में शनिवार को मातमी पर्व मोहर्रम पर शहर के मुख्य बाजार से ताजिया निकला। ताजिए के आगे शहर में जगह-जगह करबत दिखाए गए। ताजिए पर फूलों के सहरे पहनाए गए। फोटो नौशाद अली

बीकानेर में शनिवार को ताजिए के नीचे से निकलती बच्चों को हिंदू समाज के लोग फोटो नौशाद अली

बीकानेर में मातमी जुलूस में तिरंगा भी जुलूस में साथ था फोटो नौशाद अली

शनिवार को बीकानेर में मोहर्रम के अवसर पर घर.घर में इबादत का दौर चला। छोटा ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा। फोटो नौशाद अली।

बीकानेर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शहर के विभिन्न मौहल्लों में ताजिये निकले गए। ताजियों की जियारत के लिए मोहल्ला चूनगरान में रखे ताजिए फोटो नौशाद अली