
Mumbai police arrived Khajuwala
मुम्बई में 35 लाख रुपए की ठगी कर फरार हुए एक युवक की तलाश में शुक्रवार को मुम्बई पुलिस का दल खाजूवाला पहुंचा। पुलिस दल ने गांव चक 6 बीडी में दबिश दी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया।
थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि मुम्बई के मालाबार हिल थाने में गुजरात के एक युवक पर 35 लाख रुपए गबन करने का मामला दर्ज है। युवक एक कपड़े की दुकान में काम करता था। जहां गबन कर फरार हो गया। मुम्बई पुलिस आरोपी युवक की मोबाइल लोकेशन के अनुसार खाजूवाला पहुंची।
खाजूवाला के चक 6 बीडी में आरोपी का मामा रहता है। आरोपी किशनदान पुत्र नारायणदास गढ़वी निवासी गुजरात का है। खाजूवाला के चक 6 बीडी में उसका मामा रहता है। पुलिस ने आरोपी के मामा से पूछताछ की लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
Published on:
06 Jan 2017 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
