21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 लाख की ठगी के आरोपी की तलाश में मुम्बई पुलिस पहुंची खाजूवाला

मुम्बई में 35 लाख रुपए की ठगी कर फरार हुए एक युवक की तलाश में शुक्रवार को मुम्बई पुलिस का दल खाजूवाला पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

dinesh kumar swami

Jan 06, 2017

Mumbai police arrived Khajuwala

Mumbai police arrived Khajuwala

मुम्बई में 35 लाख रुपए की ठगी कर फरार हुए एक युवक की तलाश में शुक्रवार को मुम्बई पुलिस का दल खाजूवाला पहुंचा। पुलिस दल ने गांव चक 6 बीडी में दबिश दी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया।

थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि मुम्बई के मालाबार हिल थाने में गुजरात के एक युवक पर 35 लाख रुपए गबन करने का मामला दर्ज है। युवक एक कपड़े की दुकान में काम करता था। जहां गबन कर फरार हो गया। मुम्बई पुलिस आरोपी युवक की मोबाइल लोकेशन के अनुसार खाजूवाला पहुंची।

खाजूवाला के चक 6 बीडी में आरोपी का मामा रहता है। आरोपी किशनदान पुत्र नारायणदास गढ़वी निवासी गुजरात का है। खाजूवाला के चक 6 बीडी में उसका मामा रहता है। पुलिस ने आरोपी के मामा से पूछताछ की लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

ये भी पढ़ें

image