
शहर साफ-सुथरा एवं स्वच्छ हो, इसको लेकर गुरुवार को नगर निगम सभागार में स्वच्छता कार्यों से जुड़ी संस्थाओं व लोगों की बैठक हुई। महापौर नारायण चौपड़ा की अध्यक्षता एवं मण्डल रेल प्रबंधक एके दुबे की मौजूदगी में हुई बैठक में लोगों ने शहर को साफ-सुथरा बनाने तथा स्वच्छता में आमजन की भागीदारी को लेकर सुझाव रखे।
मण्डल रेल प्रबंधक एके दुबे ने कहा कि सभी की भागीदारी तथा आमजन की जागरूकता से ही शहर साफ-सुथरा बनेगा। महापौर चौपड़ा ने कहा कि स्वच्छता को लेकर आमजन से समझाइश का कार्य जारी है। हालांकि लोगों ने शहर में सफाई कार्यों में हो रही कोताही को लेकर महापौर के समक्ष नाराजगी भी जताई।
बैठक में मोहर सिंह यादव, लक्ष्मण मोदी, राज कुमार व्यास, महेश कुमार सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों व स्वच्छता कार्यो से जुड़े लोगों ने सुझाव रखे। इस दौरान उप महापौर अशोक आचार्य, पार्षद राजेन्द्र कुमार शर्मा, नरेश जोशी, दिनेश उपाध्याय, जगदीश मोदी, श्याम सुन्दर चांडक आदि उपस्थित थे।
ये मुख्य सुझाव दिए
- वार्ड अनुसार कमेटियां गठित की जाएं एवं निगम की सफाई संबंधी व्यवस्था और चाक-चौबंद हो।
-कचरा डालने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और समझाइश के बाद भी सड़क पर कचरा फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए।
- ईमानदारी से सफाई का कार्य करवाया जाए व कचरा उठाया जाए।
- सफाई से जुड़े निगम कार्यों में मैनपावर और बढ़े।
- एक या दो वार्डों को चयनित कर उनमें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्वच्छता संबंधी कार्य करवाए जाएं।
- वार्ड अनुसार स्वच्छता प्रहरी लगाए जाएं और सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया जाए।
एम्पावर्ड कमेटी की बैठक...
नगर निगम की एम्पावर्ड कमेटी की बैठक गुरुवार को महापौर नारायण चौपड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई प्रकरण रखे गए, मगर कुछ पर ही चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकरण पर ना तो सहमति बनी और ना ही निस्तारण हुआ।
बताया जा रहा है कि उन प्रकरणों पर संशय बना रहा जिनके आवेदन शहरी जन कल्याण शिविरों के दौरान प्राप्त नहीं हुए। वहीं एम्पावर्ड कमेटी अध्यक्ष व महापौर नारायण चौपड़ा के अनुसार कमेटी की बैठक में कुछ प्रकरणों पर चर्चा की गई।
गजट नोटिफिकेशन के तहत प्रकरणों के निस्तारण को लेकर पावर एम्पावर्ड कमेटी के पास है। बैठक में कमेटी सचिव सहित कमेटी सदस्य उपस्थित हुए। इस दौरान कुछ भाजपा पार्षदों ने शहर में हो रहे अण्डर ग्राउण्ड, बालकनी तथा भवन निर्माण की अनुमति को लेकर सवाल उठाए।
Published on:
03 Nov 2017 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
