17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाजूवाला व कोलायत के ये 5 गांव बनेंगे स्मार्ट मॉडल विलेज

पांच गांवों का चयन कर स्मार्ट मॉडल विलेज बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। इसमें कुल 1738.60 लाख रुपए राशि का प्रावधान रखा गया है।

2 min read
Google source verification
smart village

सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत खाजूवाला व कोलायत ब्लॉक में पांच गांवों का चयन कर स्मार्ट मॉडल विलेज बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। इसमें कुल 1738.60 लाख रुपए राशि का प्रावधान रखा गया है।जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में यह जानकारी दी गई।

गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत खाजूवाला व कोलायत ब्लॉक में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार तीन हजार से अधिक की आबादी व अन्तरराष्ट्रीय सीमा से 20 किलोमीटर की परिधि के गांवों को स्मार्ट मॉडल विलेज के रूप में चयनित कर प्रस्ताव मांगे गए थे। इनमें खाजूवाला के बेरियांवाली, बल्लर व 17 केवाईडी तथा कोलायत के रणजीतपुरा व राववाला को चयनित किया गया है।

गुप्ता ने बताया कि चयनित गांवों में बीएडीपी के तहत 324 लाख रुपए, मनरेगा में 282 लाख रुपए, एसएफसी-टीएफसी में 241.50 लाख रुपए, एमपी एमएल लेड के तहत 15 लाख रुपए, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 42.10 लाख रुपए व अन्य में 834 लाख रुपए राशि का प्रावधान रखा गया है। कार्ययोजना को राज्य सरकार को अनुमोदनार्थ भेजा जाएगा।

बैठक के दौरान वर्ष 2017-18 के लिए पूर्व प्रस्तावित योजना में अनुमोदन से शेष रहे 10 कार्यों के लिए 260 लाख रुपए की अनुमानित राशि के नए प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन की आवश्यकतानुसार विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए जाएं।

ये होंगे कार्य
स्मार्ट मॉडल विलेज योजना के तहत गांवों में जल निकासी प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक पार्क, खेल मैदान मय ओपन जिम, चरागाह विकास, ग्रामीण गौरव पथ व मुख्य मार्ग पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, नियमित सफाई कार्य, दो मुख्य मार्गों का स्वराज मार्ग के नाम से विकास, मनरेगा के तहत खेत कार्य, ई-पुस्तकालय व नॉलेज सेंटर, वाई-फाई सुविधा,

सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सा केन्द्र, दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन, स्वच्छ पेयजल सुविधा, अन्न भंडार गृृह, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सामुदायिक स्नानागार, मुख्य मार्गों पर पौधरोपण आदि कार्य करवाए जाएंगे।

इन कार्यों के तहत बेरियांवाली में 453 लाख रुपए, बल्लर में 258 लाख रुपए, 17 केवाईडी में 289 लाख रुपए, रणजीतपुरा में 473.50 लाख व राववाला में 265.10 लाख रुपए के कार्य करवाए जाएंगे।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ.लालचंद, बीएसएफ कमांडेंट प्रभाकर जोशी, डीएफओ डॉ.आशु सिंह, सानिवि के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, जिला परिषद के अधिशासी अभियंता यशपाल पूनियां, उपनिदेशक सांख्यिकी दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित थे।