14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम देगा किराये पर टॉयलेट

बीकानेर. आमजन की सुविधा के लिए नगर निगम ने दो मोबाइल टॉयलेट खरीदे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
municipal-will-rent-toilet

नगर निगम देगा किराये पर टॉयलेट

बीकानेर. आमजन की सुविधा के लिए नगर निगम ने दो मोबाइल टॉयलेट खरीदे हैं। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इन दो मोबाइल टॉयलेट की खरीद नौ लाख ९० हजार रुपए में की गई है। दस सीटर मोबाइल टॉयलेट में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है।

निगम के पास अब तीन मोबाइल टॉयलेट हो गए हैं। एक मोबाइल टॉयलेट पर चार लाख ९५ हजार रुपए की लागत आई है। निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे ने बताया कि निगम इन मोबाइल टॉयलेट को प्रतिदिन किराया राशि पर उपलब्ध करवाएगा। समारोह, कार्यक्रम, सभा आदि के लिए कोई भी संस्था अथवा व्यक्ति निर्धारित किराया राशि जमा करवा कर इनका उपयोग कर सकेंगे। आधुनिक मोबाइल टॉयलेट में उचित प्रकाश व्यवस्था, एक हजार लीटर पानी ओवर हैड स्टोरेज सुविधा है।

टायलेट को किराए पर देने से समारोहों के आयोजन करने वालों को सुविधा हो जाएगी। जो लोग किसी भवन में समारोह न करके खुले टैंट आदि में आयोजन करते हैं तो उन्हें वहां टायलेट किराये पर दिया जा सकता है। इससे समारोह में आने वाले लोगों की परेशानी दूर हो सकेगी।