
Daughter and her boyfriend arrested
दंतोर पुलिस ने 12 अगस्त को भूरासर फांटे पर हुई हत्या का राज खोल दिया है। पुलिस ने मृतक की हत्या के आरोप में उसकी पुत्रवधू और उसके कथित पे्रमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी कुलदीप चारण ने बताया कि 12 अगस्त को भूरासर फांटे पर हंसराज पुत्र मोहनलाल ओढ़ निवासी 79 जीबी अनूपगढ़ का खून से सना शव मिला था।
पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर अज्ञात जने के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस को हत्या का अंदेशा हुआ और मामला हत्या में तब्दील हो गया।
जांच में पुलिस को हत्या का शक मृतक की पुत्रवधू गीता (25) पत्नी मनजीत, निवासी 79 जीबी एवं उसके कथित पे्रमी सुखदेव (32) पुत्र राजकुमार, निवासी 79 जीबी पर हुआ। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार लिया।
पुलिस ने सोमवार को दोनों को दंतोर पुलिस थाने में लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या करना कबूल लिया।
मृतक की पुत्रवधू गीता ने पूछताछ में स्वीकारा कि उसके सात-आठ साल से सुखदेव से प्रेम सम्बन्ध थे और इस कार्य में उसका ससुर हंसराज बाधा बन रहा था। इस पर उन्होंने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया।
हंसराज कुआं खोदने का काम करता था। सूखदेव ने उसे कुई खुदवाने का बहाना कर ले गया और भूरासर फांटे के पास रात्रि को ट्रक से नीचे गिराकर रॉड से सिर पर वार कर मार दिया एवं फरार हो गया।
Published on:
23 Aug 2016 01:51 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
