
मुहर्रम
बीकानेर . हजरत इमाम हुसैन की याद में शनिवार की शाम को ताजिए निकाले गए। इनकी जियारत के लिए अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा। रात भर ताजियों की जियारत का दौर चलता रहा। ताजियों की जियारत के लिए विशेष प्रबंध किए गए। मोहल्ला विकास कमेटी के सदस्यों ने अपने क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के साथ जायरीनों की भीड़ का मार्ग दर्शन, हलीम, सबील, हलवा खीर, वितरण का काम किया। जगह अखाड़ों, तकरीर, मिलाद के कार्यक्रम चलते रहे।
रविवार को सुबह ताजियों की गश्त, दिन भर जियारत के बाद शाम को जुलुस के साथ ताजिए नगर की विभिन्न कार्बलाओं में ठन्डे किए जाएंगे। सर्वाधिक ताजिए मोहल्ला चूनगरान में निकले, जहां मुगलकालीन शैली के ताजियों के बीच सरसों का हरियल ताजिए आकर्षण के केन्द्र रहे।हाफिज फरमान अली, अब्दुल सत्तार के ताजियों को विशेष तकनीक से सरसों उगा कर बनाया गया। मोहल्ला उस्तान का ताजिया उस्ता आर्ट से ओत प्रोत रहा।
यहां निकाले गए ताजिए
शहर में मोहल्ला न्यारीयान, तेलियान, कस्साबान, खटीकान, फड़ बाजार, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती, दमामियांन, पिंजारांन, चूड़ीगरान सहित विभिन्न क्षेत्रों में ताजिए निकाले गए। मोहर्रम इंतजामिया कमेटी की ओर से रामपुरा बस्ती में गली-10 ताजिए निकाली गई। कमेटी अध्यक्ष मुस्ताक अली ने कुरानखानी के दौरान देश में अमन चैन की दुआ मांगी। शहर में ताजिए के कार्यक्रमों के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासन के स्तर पर भी व्यवस्थाएं की गई।
कल लेंगे पर्यावरण बचाने की शपथ
बीकानेर. भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में स्वदेशी अपनाओ, मिट्टी दीप जलाओ, मिशन माटी दीप कार्यक्रम 2 अक्टूबर को होगा। संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक सत्यनारायण प्रजापति व संयोजक किशन प्रजापत ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की
113वीं जयंती के अवसर पर जूनागढ़ के आगे शाम साढ़े छह बजे ग्यारह हजार दीप जलाकर पर्यावरण को बचाने की शपथ ली जाएगी। इस अवसर पर स्वदेशी लघु शिल्पकारों द्वारा हस्तनिर्मित ग्यारह हजार मिट्टी के दीपों की भव्य रोशनी के साथ दीपावली पर्व मिट्टी के दीप जलाकर मनाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
Published on:
01 Oct 2017 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
