
बीकानेर. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का रविवार को आखिरी मौका होगा। निर्वाचन विभाग १९ अगस्त को प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेष अभियान के माध्यम से पात्र लोगों के नाम जोडऩे का कार्य करेगा। मतदाता सूची से वंचित १८ वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति रविवार को अपने मतदान केन्द्र पर नाम जुड़वा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता बताया कि इस दिन जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाकर नए नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन करने का काम किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि 27 सितंबर, 2018 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा और वही मतदाता सूची चुनाव में काम ली जाएगी।
भरने होंगे आवेदन
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप 6 में आवेदन कर बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा। एेसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थानान्तरित हो गए हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन करना होगा। इसके अलावा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे मतदान केन्द्र के क्षेत्र में रह रहे मतदाता अपने क्षेत्र की सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रारूप 8क में आवेदन कर सकेंगे।
वीवीपैट के प्रति जागरूकता के लिए चलेगा विशेष अभियान
बीकानेर. आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं को अत्याधुनिक वीवीपीएटी मशीनों से मतदान करने का अवसर मिलेगा। मशीन की खासियत यह रहेगी कि इसके डिस्प्ले बोर्ड पर सात सैकण्ड के लिए उस पार्टी का सिंबल नजर आएगा, जिसके पक्ष में मतदान किया जाएगा।
एक मशीन में सोलह उम्मीदवारों के सिंबल अंकित होंगे। इससे अधिक होने पर मतदान केन्द्र पर दो मशीनें लगाई जाएंगी। शनिवार को वीवीपीएटी मशीनों के प्रशिक्षण व विशेष जागरूकता अभियान को लेकर यहां रथखाना कॉलोनी में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन और जिला कलक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि वीवीपैट की कायप्रणाली के प्रति मतदाता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
Published on:
19 Aug 2018 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
