बीकानेर. बीकानेर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में नेशनल साइकिल पोलो प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा। जहां देश भर की टीमें भाग ले रही है। लेकिन यह नेशनल प्रतियोगिता शुरू होते ही विवादों में आ गई है। प्रतियोगिता में फैडरेशन ऑफ केरल की टीम को एंट्री नही दी गई है। कोर्ट के आदेशो के बाद भी केरल की टीम को प्रतियोगिता में खेलने की परमिशन नही दी गई है। जिससे टीम में शामिल छात्रा खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और गत तीन दिनों से इन खिलाड़ियों ने बीकानेर के जयपुर रोड स्थित चर्च में शरण ले रखी है। टीम के कोच ने दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट पर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है।
टीम के कोच ने बताया कि केरल की दो टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आई थी लेकिन एक टीम को तो प्रतियोगिता में एंट्री दे दी गई जबकि फेडरेशन ऑफ केरल की टीम को कोर्ट के आदेशों के बाद भी एंट्री नही दी गई। कानूनी प्रक्रिया के जरिए अधिवक्ता को भेजने के बाद भी डीपीएस मैनेजमेंट द्वारा उचित रिस्पॉस नही दिया जा रहा है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाईट-जोसफ।