‘देश में वर्तमान आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा होनी चाहिए। इसके लिए श्रीराजपूत करणी सेना को जनजागरूकता आंदोलन चलाना होगा। देश में नए बदलाव के लिए युवा तैयार रहें।’ यह बात करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी ने देशनोक के करणी सेवा सदन में संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में कही।
कालवी ने कहा कि वर्तमान में राजपूत समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के प्रति सजग रहकर हर क्षेत्र में प्रगति करनी चाहिए। राजपूत युवा प्रगति करेगा तभी वह अपने समाज को ऊंचाई पर ले जा सकेगा। संगठन के संरक्षक प्रेमसिंह सांजू ने कहा कि संगठन जिन पवित्र उद्धेश्यों की पूर्ति को लेकर बनाया गया है, उन्हें पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं रहे।
अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष करण प्रतापसिंह सिसोदिया ने की। उन्होंने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता की हर समय कद्र होती है और इसके सफल परिणाम आपके सामने हैं।
20 राज्यों से आए प्रतिनिधि
राष्ट्रीय प्रतिनिधि अधिवेशन में देश के करीब २० राज्यों से संगठन के प्रदेश संयोजक तथा प्रदेशाध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिवेशन में दिल्ली से कुलदीप तोमर, मध्यप्रदेश के प्रभारी व पूर्व जिला प्रमुख कमलेन्द्रसिंह हाडा, प्रदेश संयोजक रघुवीरसिंह बघेल, शेरसिंह सिसोदिया, महिला मोर्चा की उर्मिला तोमर,
गुजरात से राजेन्द्रसिंह झाला, मेघसिंह सिसोदिया, उत्तरप्रदेश से डॉ. अखिलेन्द्र प्रतापसिंह, मेजर हिंमाशु, वकीलसिंह बिसेन, हरियाणा से विवेकसिंह ख्याली, हरविंदरसिंह चौहान, बिहार से गोपालसिंह, झारखंड से डॉ. मानस, तमिलनाडू से जयपालसिंह राखी, केरल से महावीर सिंह, गोवा से कमलेन्द्र सिंह, तेलंगाना से रणवीर सिंह , महाराष्ट्र से राजवीर सिंह, हिमाचल प्रदेश से उम्मेद सिंह तथा उत्तराखंड से जोगेन्द्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
युवाओं का सम्मान
अधिवेशन में फिल्मपद्मावत को लेकर चले आंदोलन में सक्रिय रहे ७० युवाओं को क्षत्रिय समाज गौरव से सम्मानित किया गया।
करण कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष
अधिवेशन में राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर मंथन हुआ। प्रदेश संयोजक शक्तिसिंह बांदीकुई ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी। वहीं संगठन के राजस्थान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
चितौड़ में होगा जौहर स्वाभिमान सम्मेलन
अधिवेशन में अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि इस साल सितम्बर माह में जौहर स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यहीं से करणी सेना देश में आरक्षण की समीक्षा की मांग को लेकर अभियान का शंखनाद करेगी।
अधिवेशन में इन मसलों पर मंथन
संगठन के मीडिया संयोजक शक्तिसिंह ने बताया कि अधिवेशन में आरक्षण की समीक्षा की मांग के साथ-साथ राजपूत समाज के राजनीतिक क्षेत्र में जुड़े लोगों, सामाजिक एवं प्रशासनिक सेवा से जुुड़े लोगों के साथ दुव्र्यवहार का विरोध करना, इतिहास के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करना, फिल्मों के माध्यम से राजपूत समाज की छवि को धूमिल करने वालों का विरोध करने का निर्णय किया गया।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन में राजपूत समाज की महिलाओं, विशेषकर विधवा महिलाओं के शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान और उन्हें रोजगार के साधन मुहैया करवाने, एतिहासिक धरोहर का संरक्षण करने, गोवंश को बचाने तथा राजपूत समाज की संस्कृति और सभ्यता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए काम करने का निर्णय किया गया।