
पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ व महिला वर्ग में पंजाब प्रथम
बीकानेर. जिला सॉफ्टबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही 12वीं फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता national softball competition में गुरुवार को संपन्न हुई। अंतिम दिन 6 मुकाबले खेले गए। जिसमें खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। संघ के सचिव सुबोध मिश्रा ने बताया की सभी विजेता उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के खिलाडिय़ों को ट्रॉफ ी एवं मेडल मुख्य अतिथि रामरतन धारणिया, विशिष्ट अतिथि कुणाल कोचर एवं भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के पदाधिकारी सचिव एल आर मौर्य, सीईओ डॉ. प्रवीण अनावकर, कोषाध्यक्ष श्रीकांत थोरात, बीकानेर सॉफ्टबॉल संघ के चेयरमेन मधुसूदन शर्मा, लक्ष्मण सिंह गहलोत द्वारा सम्मानित किया गया।
सॉफ्टबॉल में यह टीमें रही विजेता
पुरूष वर्ग. महिला वर्ग
प्रथम स्थान- छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान- पंजाब
द्वितीय स्थान- महाराष्ट्र द्वितीय स्थान- केरल
तृतीय स्थान- दिल्ली तृतीय स्थान- राजस्थान
बेसबाल 5 के परिणाम
पुरूष वर्ग महिला वर्ग
प्रथम स्थान- मध्यप्रदेश प्रथम स्थान- केरल
द्वितीय स्थान- छत्तीसगढ़ द्वितीय स्थान- आंध्रप्रदेश
तृतीय स्थान- महाराष्ट्र तृतीय स्थान- छत्तीसगढ़
Published on:
11 Nov 2021 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
