
डॉक्टर...मेड इन राजस्थान, नीट क्वालीफाई सक्सेेस रेट में हम सिरमौर
डॉक्टरी के अरमानों को पंख लगाने में राजस्थान सिरमौर साबित हुआ है। नीट के आवेदन के मुकाबले क्वालीफाई करने का आंकड़ा सबसे बेहतर हमारा है। नीट 2023 के आवेदन व क्वालीफाई होने के मामले में राजस्थान के युवाओं ने दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार, कर्नाटक, केरल, आन्धप्रदेश व हरियाणा जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस साल प्रदेश के 1,48364 युवाओं ने नीट के लिए आवेदन किया था। इनमें से राजस्थान के 100316 युवा क्वालीफाई हुए हैं। जबकि 2022 में प्रदेश से नीट के 1,17099 फॉर्म भरे गए और 82,548 ही क्वालिफाई हुए थे। भले ही नीट परीक्षा क्वालीफाई करने के मामले में उत्तरप्रदेश पहले, महाराष्ट दूसरे और राजस्थान तीसरे पायदान पर है। लेकिन यूपी व महाराष्ट्र से नीट के आवेदन भी ज्यादा हुए। राजस्थान के मुकाबले ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। लिहाजा परिणाम प्रतिशत के लिहाज से राजस्थान सिरमौर रहा है। गत पांच वर्ष के नीट परिणाम में दो बार राजस्थान, एक बार तमिलनाडू, एक बार तेलंगाना और एक बार ओडिशा के स्टूडेंट ने पहली रैंक हासिल की। इस बार टॉप 50 में राजस्थान के सात स्टूडेंट्स आए हैं। जो पिछले पांच वर्ष में सर्वाधिक है। पिछले 5 साल में दो बार राजस्थानियों ने टॉप किया।
इसलिए बेहतर परिणाम
- देश में नीट का कोचिंग हब बन रहा राजस्थान
- छोटे शहरों तक में कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा
- कस्बों से लेकर शहरों तक में कॉम्पिटेटिव माहौल
- अपर प्राइमरी लेवल से तैयारी
- कॅरियर को लेकर अभिभावक जागरूक
नीट में बीकानेर की धाक
नीट के परिणाम में बीकानर के कई होनहारों ने भी टॉप रैक पर कब्जा जमाया है। टॉप 100 में हमारे दो स्टूडेंट शामिल है। इससे हमारी धाक देशभर में मजबूत हुई है। यहां के होनहारों की सक्सेस रेट में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
आंकड़ों में जानिए राजस्थान की सफलता
वर्ष 2023
आवेदन: 148364
क्वालिफाई: 100316
वर्ष 2022
आवेदन: 117099
क्वालिफाई: 82548
वर्ष 2021
आवेदन: 104173
क्वालिफाई: 67000
वर्ष 2020
आवेदन: 1,16000
क्वालिफाई: 65758
वर्ष 2019
आवेदन: 104216
क्वालिफाई: 64890
टॉपिक एक्सपर्ट: बीकानेर की सक्सेस रेट सबसे अच्छी
हमारा प्रदेश नीट का कोचिंग हब बन गया है। नीट परीक्षा देने वाले और उसमें से सफल होने वाले स्टूडेंट्स के आंकड़ों का अध्ययन करेंगे तो सामने आएगा कि बीकानेर जिले की सक्सेस रेट सबसे अच्छी है। इस बार जिले से चार बच्चों ने 700 और उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। नीट देने वाले करीब छह हजार में से साढ़े चार हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए हैं। बीकानेर के 12 से 17 प्रतिशत विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज की फ्री सीट पर एडमिशन मिलता है। यह आंकड़ा दूसरे शहरों से भी काफी बेहतर है।
- मनोज बजाज, बीकानेर
देश के आंकड़े
नीट 2019
आवेदन: 1519375
परीक्षा में शामिल: 1410755
क्वालिफाई: 797042
परिणाम प्रतिशत: 56.50
नीट 2020
आवेदन: 1597435
परीक्षा में शामिल : 1366945
क्वालिफाई : 771500
परिणाम प्रतिशत: 56.44
2021 में नीट में शामिल: 15. 66 लाख
क्वालिफाई: 7 लाख 88 हजार 710
2022 में नीट में शामिल: 17 लाख 64 हजार 571
क्वालिफाई: 9 लाख 93 हजार
नीट 2023
आवेदन: 2087462
परीक्षा में शामिल: 2038596
क्वालिफाई: 1145976
एफएमजीई में बढ़ी राजस्थान की धाक
एफएमजीई के परिणाम में इस साल रेकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है। अमूमन इस परीक्षा का परिणाम नौ से 11 फीसदी के बीच रहता है। लेकिन पिछले सत्र की परीक्षा में 20 फीसदी से अधिक परिणाम रहा। एक्सपर्ट का दावा है कि इसमें राजस्थान के विद्यार्थियों का परिणाम प्रतिशत 21 फीसदी से ज्यादा रहा है। हालांकि एनटीए की ओर से राज्यवार परिणाम प्रतिशत के आंकड़े अभी तक जारी नहीं किए गए है।
Published on:
18 Jun 2023 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
