
school students
एक तरफ जहां ग्रामीण अंचल के सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने व विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए शिक्षा विभाग प्रयासरत है। वहीं मनोहरिया में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पर्याप्त कक्षा-कक्ष तो दूर बच्चों के लिए पीने के पानी भी उपलब्ध नहीं है। रही-सही कसर दो दिन पूर्व जलदाय विभाग ने विद्यालय का पेयजल कनेक्शन काटकर पूर्ण कर दी है।
गौरतलब है कि मनोहरिया में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में जहां कक्षा-कक्ष व स्टाफ का टोटा है वहीं इन दिनों पेयजल की भी स्थायी व्यवस्था नहीं होने से विद्यालय में नामांकन बढऩे की बजाय विद्यार्थी टीसी कटवा रहे है। मजे की बात यह है कि शिक्षा विभाग ने विद्यालय को उत्कृष्ट श्रेणी का दर्जा भी दे रखा है। विद्यालय के एसडीएमसी अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि विद्यालय में पूर्व में महाजन से आने वाली पेयजल की मुख्य लाइन में कनेक्शन किया हुआ था।
लेकिन जलदाय विभाग ने महाजन-मनोहरिया के बीच नई पाइप लाइन डाल दी जो विद्यालय से काफी दूर पड़ती है। ऐसी स्थिति में विद्यालय की पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई। पेयजल की व्यवस्था के लिए करीब 6 हजार की राशि जनसहयोग से जुटाई तथा प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाकर करीब दो-तीन माह पूर्व एक बार फिर मुख्य लाइन से कनेक्शन किया गया था।
काट दिया कनेक्शन
गुरुवार को महाजन-मनोहरिया पेयजल लाइन में हुए अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही के दौरान जलदाय विभाग को भी विद्यालय के बच्चों के प्रति तरस नहीं आया। हालांकि इस मुख्य पेयजल लाइन में महाजन कस्बे व मनोहरिया में बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन हो रखे है
लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस की उपस्थिति में मनोहरिया में चार कनेक्शन काटकर खानापूर्ति कर ली। इनमें से एक कनेक्शन इस विद्यालय का था। कनेक्शन कटने से फिर स्कूल में पेयजल का संकट बन गया है। छोटे-छोटे विद्यार्थियों को घर से पानी की बोतलें लानी पड़ रही है।
Published on:
08 Jul 2017 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
