6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर में बरसे सीएम भजनलाल, बोले कोई कितना बड़ा क्यों न हो, अपराध करेगा तो सलाखों के पीछे जाएगा

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, अपराध करेगा तो सलाखों के पीछे जाएगा। अपराध पर जीरो टॉलरेंस सरकार की प्राथमिकता है। कांग्रेस सरकार में जमीन, आसमान और पाताल सब जगह घोटाले होते थे। अब घोटाला करना तो दूर सोचना भी मुश्किल होगा।    

2 min read
Google source verification
CM Bhajan Lal Sharma

बीकानेर में बरसे सीएम भजनलाल, बोले कोई कितना बड़ा क्यों न हो, अपराध करेगा तो सलाखों के पीछे जाएगा

CM Bhajan Lal In Bikaner : बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, अपराध करेगा तो सलाखों के पीछे जाएगा। अपराध पर जीरो टॉलरेंस सरकार की प्राथमिकता है। कांग्रेस सरकार में जमीन, आसमान और पाताल सब जगह घोटाले होते थे। अब घोटाला करना तो दूर सोचना भी मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, गैंगस्टर, पेपरलीक और अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस सरकार की प्राथमिकता में हैं। सीएम शनिवार को पूगल तहसील के भानीपुरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का अवलोकन करने आए थे।

सीएम बनने के बाद पहली बार बीकानेर आए भजनलाल भ्रष्टाचार, माफिया व गैंगस्टर के मुद्दे पर जमकर बरसे। सीएम ने भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जन कल्याणकारी योजनाओं की लाभान्वित महिलाओं को सम्मानित किया।

बजा दो शंख चारों ओर कि अवध में राम आए हैं
इस मौके केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि संकल्प यात्रा के पीछे प्रधानमंत्री मोदी का विजन 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। महिलाएं सेल्फ ग्रुप के माध्यम से आगे बढ़ रही हैं। किसानों के लिए आसानी हो इसलिए ड्रोन से स्प्रे की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेशभर में 15 हजार ड्रोन सेल्फ ग्रुप के माध्यम से दिए जाएंगे। गांव की बेटी यानी ड्रोन दीदी इससे स्प्रे करेंगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाया। अब प्राण-प्रतिष्ठा है। कार्यक्रम में मेघवाल ने बीकानेर की बेटी का लिखा गीत- बजा दो शंख चारों ओर कि अवध में राम आए हैं, अवध में राम आए हैं...गुनगुनाया।

किस मुद्दे पर क्या बोले सीएम
सीबीआई :
कांग्रेस सरकार सीबीआई से डरती थी। सीबीआई के राजस्थान में जांच व प्रवेश पर रोक लगाई थी। अब भाजपा सरकार ने सीबीआई के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। सीबीआई से वो डरता है जो अपराध करता है।

पेपरलीक : सरकार ने जो वादा किया, उसे एक महीने में ही पूरा कर दिया है। एसआईटी का गठन कर दिया।

मोदी की गारंटी : प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से जिसको जो लाभ मिलना है, उसे मिलेगा।

इंदिरा रसोई : गांवों में सुबह-शाम 100 व्यक्तियों को भोजन कराना तय किया था जबकि गांवों में इतना भोजन नहीं कराया गया। अब अन्नपूर्णा रसोई में पहले 450 ग्राम भोजन मिलता था जिसे बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया गया है।

राम मंदिर : बरसों पहले विपक्षी नारे लगाते थे... रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे..। अब भाजपा सरकार ने उन्हें करारा जवाब दिया है। तारीख भी बताई और मंदिर भी बनाया।