
शो-पीस बने सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा रामभरोसे
नोखा. जिलेभर में ग्रामीण अंचल के सबसे बड़े नोखा जिला अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से कहने के लिए तो ढाई दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन इन कैमरों में रिकॉर्डिंग नहीं होने से ये शो-पीस बने हैं। सीसीटीवी कैमरों में महीनेभर से रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है। ऐसे में मरीजों की सुरक्षा राम भरोसे ही चल रही है।
ऐसा भी नहीं है कि अस्पताल प्रशासन इससे अनभिज्ञ हो, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी है। जबकि जिला अस्पताल में नोखा सहित आसपास के गांवों से रोजाना बड़ी तादाद में मरीज इलाज कराने आते हैं। अस्पताल में तीसरी आंख का पहरा न होने के कारण मरीजों व परिजनों पर निगरानी नहीं हो पा रही है और चोरी की घटनाएं भी हो सकती हैं। अस्पताल प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरुरत है। यह मुद्दा गत दिनों पत्रिका के मेरा शहर, मेरा मुद्दा अभियान के जनसंवाद कार्यक्रम में भी प्रबुद्ध लोगों ने एसडीएम के सामने उठाया था।
छह साल पहले लगाए गए थे कैमरे
जानकारी के अनुसार करीब छह साल पहले तत्कालीन विधायक कोटे से लाखों रुपए खर्च कर बागड़ी अस्पताल में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। ताकि अस्पताल में मरीजों और वहां आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने के साथ ही चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसा जा सके। सूत्रों का कहना है कि अस्पताल में कई बार मोबाइल चोरी, मरीजों की जेब कटने सहित स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं घटित हो चुकी है। अभी ऐसा हुआ, तो कैमरों में रिकॉर्डिंग नहीं होने से किसी अधिकारी को दिखाने कुछ नहीं है।
विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरे
जिला अस्पताल के मुख्य प्रवेश गेट से लेकर गैलरी, विभिन्न वार्डों और मोर्चरी के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों का उपयोग कई बार पुलिस जांच में सहायक साबित हुई। यहां तक अस्पताल परिसर से बाइक एवं मोबाइल चोरी की बढ़ती प्रवृति पर भी रोक लगी, लेकिन फिलहाल अब इन सुविधाओं के लिए अस्पताल के पास लाखों के संसाधन बेकार एवं अनुपयोगी साबित हो रहे हैं।
इनवर्टर एक, ज्यादा लोड आने से परेशानी
जानकारी के अनुसार अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू रखने व उनकी रिकॉर्डिंग के लिए बिजली जाने की िस्थति में इनवर्टर से लाइन जोड़ी हुई थी। बाद में इस इनर्वटर से ओटी सहित कुछ अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति लाइन के कनेक्शन जोड़ दिए गए, जिससे पुराना इनवर्टर लोड नहीं उठा पाता और हांफ कर बंद हो जाता है। ऐसे में सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग नहीं हो पा रही है।
ठीक करवाएंगे
अस्पताल में डाली बिजली लाइन काफी पुरानी है, उससे दिक्कत हो रही है। हालांकि इनवर्टर भी लगाया है, पहले तो उससे ज्यादा कनेक्शन थे। अब कुछ कम कर दिए हैं। फिर भी कैमरों में रिकॉर्डिंग नहीं हो रही, तो संबंधित से बात कर उसे ठीक कराया जाएगा।
-डॉ सुनील बोथरा, प्रभारी जिला अस्पताल नोखा।
Published on:
14 Jun 2023 01:20 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
