Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में नॉन इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष में प्रवेश

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में नॉन इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जा रहा है

2 min read
Google source verification
polytechnic college

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय

बीकानेर. राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में नॉन इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। महिलाओं को टेक्सटाइल डिजाइन एवं कॉस्ट्यूम डिजाइन एण्ड ड्रेस मेकिंग शाखा में प्रवेश सत्र 2017-18 के लिए संस्थान स्तर पर रिक्त सीटों पर दिया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक आशार्थी 28 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ 10 वीं कक्षा की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र लगाना होगा।

प्रवेश तिथि बढ़ी
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिए रिक्त रहे स्थानों पर अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है। संस्थान के अधीक्षक जगदीश भार्गव ने बताया कि स्वीईंग टेक्नोलॉजी (आठवीं उतीर्ण) व्यवसाय में आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) व स्टेनोग्राफ ी हिन्दी (दसवीं उतीर्ण) व्यवसाय में आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर रखी गई है।

मिशन बेटी बचाओ से जुड़ेंगे आईईसी समन्वयक

जिला आईईसी समन्वयक मालकोश राज्य स्तर पर सम्मानित

बीकानेर.स्वास्थ्य संचार क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। सोमवार को जयपुर में स्वास्थ्य संचार व बेटी बचाओ अभियान में आईईसी समन्वयकों की भूमिका पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव एवं एनएचएम राजस्थान के मिशन निदेशक नवीन जैन,

पीसीपीएनडीटी के परियोजना निदेशक रघुवीर सिंह, समाजसेवी एसआरकेपीएस के राजन चैधरी व प्लान इण्डिया की कार्यक्रम प्रबंधक देबजानी खान ने आचार्य को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि दो माह पूर्व ही आचार्य को तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में श्रेष्ठ आईईसी गतिविधियों के लिए चिकित्सा मंत्री ने सम्मानित किया था। कार्यक्रम के दौरान एमडी नवीन जैन ने आईईसी समन्वयक आचार्य की ओर से डिजाइन दो स्टैण्डी का विमोचन भी किया।

राखी गहलोत जिलाध्यक्ष मनोनीत
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने राखी गहलोत को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।