बीकानेर। राजस्थान के 13 जिला शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इन अधिकारियों पर अपनी जीएसटी और आयकर कटौती की राशि पोर्टल पर नहीं दर्शाने के आरोप है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्तीय सलाहकार संजय धवन ने जारी किए नोटिस में कहा कि कार्यालय की ओर से साइकिल वितरण योजना में साइकिल निर्माता फर्म को बिलों का भुगतान टीडीएस एवं जीएसटी की राशि काट कर किया जाना था।
साथ ही इसे पोर्टल पर प्रदर्शित करना था। ऐसा नहीं करने से विभाग को रिफंड प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि विभाग की ओर से भुगतान स्वीकृति जारी करते समय स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि फर्म के बिलों से नियमानुसार जीएसटी एवं आयकर की कटौती कर सबंधित पोर्टल प्रदर्शित कर दी जाए।
इन जिला शिक्षा अधिकारियों ने यह घोर लापरवाही बरती है। विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक श्रीगंगानगर, जोधपुर ग्रामीण, सलूम्बर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डीग, उदयपुर गंगापुर सिटी, जयपुर (शहर), खैरथल तिजारा, जोधपुर शहर, शाहपुरा तथा भीलवाड़ा को नोटिस जारी किए है।
Published on:
20 Jun 2025 03:38 pm