28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदन दिलावर बोले: राजस्थान में नए शैक्षणिक सत्र से पहले नहीं होंगे शिक्षकों के तबादले

Madan Dilawar: राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। जानें क्या कुछ कहा?

2 min read
Google source verification
madan-dilawar-10

शिक्षा मंत्री मद​न दिलावर। फोटो: पत्रिका

Rajasthan Teacher Transfer: जयपुर। शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर एक बार फिर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान सामने आया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से पहले राजस्थान में शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। शिक्षा मंत्री के बयान के बाद जून में तबादलों का इंतजार कर रहे शिक्षकों का इंतजार अभी और बढ़ गया है।

शिक्षा संकुल में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से पहले प्रदेश में शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षकों के तबादलों को लेकर विधायकों से किसी तरह की डिजायर नहीं मांगी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास तबादलों को लेकर आवेदन आते रहते हैं। उचित समय पर उसका निस्तारण करेंगे।

दो विधायकों ने मांगे थे आवेदन

गौरतलब है कि पिछले दिनों सपोटरा विधायक हंसराज मीणा और करौली विधायक दर्शन गुर्जर के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने—अपने विधानसभा क्षेत्रों में तबादले की चाह रखने वालों से आवेदन मांगे गए थे। सोशल मीडिया पर विधायकों की डिजायर को लेकर टीचर्स के ट्रांसफर का फॉर्मेट भी काफी वायरल हुआ था। ऐसे में चर्चा होने लगी थी कि प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों के तबादले होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए खुशखबरी, तबादले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया बड़ा अपडेट

अभी और करना पड़ेगा तबादलों का इंतजार

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के बाद तलाबदलों को लेकर शिक्षकों का इंतजार और बढ़ गया है। शिक्षकों को उम्मीद थी कि जून के अंत तक तबादलों का दौर शुरू हो जाएगा। लेकिन, शिक्षा मंत्री ने साफ ​कह दिया है कि नए शिक्षा सत्र से पहले शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। ऐसे में शिक्षकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: अब जयपुर से दिल्ली मात्र ढाई से 3 घंटे दूर, नए एक्सप्रेस वे पर 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी कारें