14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बारिश जल भराव से मिलेगी राहत, पहुंचेगा पाताल में पानी

निगम की ओर से बारिश जल भराव की समस्या के समाधान के लिए करीब 48 लाख रुपए की लागत से आठ स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल संरचनाएं बनाई जाएगी। सूरसागर के पास गोलपार्क में बनेगा पहला वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल।

2 min read
Google source verification

बीकानेर. शहर में बारिश के दौरान जगह-जगह जल भराव की परेशानी लम्बे समय से झेल रहे है। इस समस्या के स्थायी समाधान और बरसाती पानी के समुचित उपयोग के लिए अब शहर में वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इस जल संरचना के माध्यम से बारिश का जल फिल्टर होकर करीब 100 मीटर जमीन के नीचे पहुंचेगा। इससे भूमिगत जलस्तर भी सुधरेगा। वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल संरचनाओं के निर्माण कार्य की शुरूआत 20 मई से होगी। इसकी शुरुआत सूरसागर के पास गोल पार्क से की जाएगी। जून तक निगम की ओर से आठ स्थानों पर ऐसी जल संरचनाओं का निर्माण करवाया जाएगा।

जल संरचना में इनका होगा निर्माण

नगर निगम के अधिशाषी अभियंता चिराग गोयल के अनुसार वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल संरचना में दो गुणा दो फीट का चैंबर बनेगा। वहीं तीन मीटर गहरा और डेढ मीटर डाया का फिल्टर भी बनेगा। इसमें तीन मीटर गहरा शोक पिट बनेगा। सौ मीटर गहरा बोरवेल होगा। इसके माध्यम से बारिश का पानी फिल्टर होने के बाद जमीन में चला जाएगा।

इन स्थानों पर बनेंगे बोरवेल

निगम एक्सईएन के अनुसार शहर में गोल पार्क के साथ नगर निगम परिसर, ढोला मारु के पास, मुरलीधर चौराहा अकादमी चौराहा पार्क के अंदर, चौपडा कटला रानी बाजार, मेघवालों का मोहल्ला किसमीदेसर, मुरली मनोहर मंदिर गोशाला के पास भीनासर, डाक बंगला रानी बाजार में वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।

प्रत्येक पर छह लाख की लागत

निगम की ओर से बारिश जल भराव की समस्या के समाधान के लिए करीब 48 लाख रुपए की लागत से आठ स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल संरचनाएं बनाई जाएगी। प्रत्येक जल संरचना पर करीब छह लाख रुपए की लागत आएगी।

समस्या का होगा समाधान

बारिश जल भराव की समस्या के समाधान के लिए निगम की ओर से शहर में वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल जल संरचनाओं का निर्माण कराया जाएगा। इससे बारिश के पानी को जमीन से नीचे करीब 100 मीटर तक पहुंचाया जाएगा। स्थानों का चयन कर लिया है, जल्द निर्माण शुरू होगा।

मयंक मनीष, आयुक्त नगर निगम, बीकानेर।