
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में संविधान पार्क
दूर-दराज के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से डुप्लीकेट अंकतालिका लेने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से अब से नई व्यवस्था की गई है।
घर बैठे ही डुप्लीकेट अंकतालिका
इसके तहत विद्यार्थी घर बैठे ही डुप्लीकेट अंकतालिका मंगा सकेंगे। कुलपति मनोज दीक्षित की ओर से हुए नवाचार के तहत पूर्व के वर्षों में सम्मिलित हो चुके परीक्षार्थी वर्ष 2012 से 2023 तक की परीक्षाओं की सर्टिफाइड डुप्लीकेट अंक तालिका एवं माइग्रेशन प्रमाण पत्र विवि की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर उपलब्ध पते पर रजिस्टर्ड डाक से प्राप्त कर सकेंगे।
प्रोविजनल प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन
इसके अतिरिक्त परीक्षा वर्ष 2020 से 2022 तक के प्रोविजनल प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त किए जा सकेंगे। साथ ही विवि के विभिन्न संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय में 2016 से 2020 तक अध्ययन कर चुके स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के अंक तालिका का सत्यापन और वर्ष 2018 से 2020 तक प्रदान की जा चुकी उपाधियों का सत्यापन डिजिलॉकर प्लेटफार्म से किया जाएगा।
मातृभाषा को समर्पित समारोह 20 से
बीकानेर. प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ की ओर से दो दिवसीय आपणी भाषा-आपणी ओळखाण समारोह का आयोजन 20 और 21 फरवरी को होगा। समारोह संयोजक साहित्यकार कमल रंगा ने बताया कि राजस्थानी मातृभाषा के लिए उसके करोड़ों समर्थक आज भी संघर्षरत हैं। कासिम बीकानेरी ने बताया कि दो दिवसीय समारोह आपणी भाषा-आपणी ओळखाण का आयोजन रखा गया है, जो राजस्थानी भाषा की संवैधानिक-दूसरी राजभाषा मान्यता एवं प्राथमिक शिक्षा राजस्थानी के लिए समर्पित है।
Published on:
18 Feb 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
