
अब रोडवेज की हरेक बस में महिलाओं को मिलेगी 50 फीसदी छूट
बीकानेर। प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ी राहत दी है। अब रोडवेज की हर श्रेणी की बस में 50 फीसदी किराए में छूट मिलेगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने जयपुर में सिंधी कैंप में बस टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान घोषणा की। घोषणा के तहत रोडवेज की साधारण, ग्रामीण रूट, एक्सप्रेस, डीलक्स, सेमी डीलक्स एवं वॉल्वो में भी छूट मिलेगी।
अफसोस बीकानेर से केवल एक वॉल्वो
सरकार ने रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं को छूट की घोषणा तो कर दी लेकिन बसें ही नहीं है। बड़ी विडम्बना है कि बीकानेर से केवल एक वॉल्वो बस है जो जयपुर चलती है। इसके अलावा कोई वॉल्वो बस नहीं है।
हाल ही में जयपुर डीलक्स डीपो की ओर से जयपुर व जोधपुर के लिए बसें चलाई। इन दोनों बसों को अच्छा यात्रीभार मिल रहा था लेकिन एक महिने चलाकर इन बसों को बंद कर दिया गया। बसों को बंद करने की वजह रोडवेज के अधिकारी मेंटिनेंस व बसों का अभाव बता रहे हैं।
बसें बढ़े तो मिले आनजन को फायदा
पिछले तीन-चार साल से रोडवेज बसों में धीरे-धीरे यात्रीभार बढ़ रहा है लेकिन रोडवेज बसों में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। बसों की हालत जर्जर है। सीटे टूटी-फटी, खिड़कियों के कांच टूटे हुए हैं। बसें भी कम हैं। वर्तमान में बसों की संख्या बढ़ाई जाए तो आमजन को भरपूर लाभ मिले।
रोडवेज में बढ़ेगा यात्रीभार
रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में 50 फीसदी छूट देने पर यात्री भार और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि रोडवेज में जयपुर का किराया 350 रुपए है। अब महिला का 150 रुपए किराया ही लगेगा जबकि निजी बसों में 400 रुपए किराया है, जिसमें महिलाओं को कोई छूट नहीं है।
रोडवेज को मिला जीवनदान
रोडवेज परिवहन फैडरेशन संभागीय अध्यक्ष बंशीलाल राजपुरोहित, शाखा सचिव ओमप्रकाश सिद्ध ने मुख्यमंत्री की महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट के फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि संगठन रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में छूट देने की मांग कर रहा था। छूट के निर्णय से रोडवेज को जीवनदान मिला है।
इनका कहना है…
रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 फीसदी छूट की घोषणा की गई है। इस संबंध में मुख्यालय से आदेश मिलते ही छूट को लागू कर दिया जाएगा।
अंकित शर्मा, प्रबंधक, बीकानेर रोडवेज आगार
Published on:
26 May 2023 01:40 pm

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
