scriptएनएसयूआई के पदाधिकारियों ने किया सदबुद्धि यज्ञ | NSUI officials performed a goodwill sacrifice | Patrika News

एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने किया सदबुद्धि यज्ञ

locationबीकानेरPublished: Jul 14, 2020 01:19:04 am

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – NSUI officials performed a goodwill sacrifice

एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने किया सदबुद्धि यज्ञ

एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने किया सदबुद्धि यज्ञ

बीकानेर.
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने सोमवार को अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर विरोध जाहिर करते हुए सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा और छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा के नेतृत्व में छात्रों ने केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल के बयान की निंदा करते हुए अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने बताया कि प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच अगर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाई जाती है तो छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा। कूकणा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने छात्रहित में निर्णय नहीं लिया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और अधिक उग्र करना पड़ेगाँ। सद्बुद्धि यज्ञ के दौरान संयुक्त सचिव बलदेव चाहर, गणेश गोरछिया, रामचंद्र बिश्नोई, पूर्व सचिव राजूराम गोदारा,मोहित चारण, दीपक खुडिय़ा, दीपक चारण मनोज सैन, महेंद्र डूडी, संजय जाखड़, गौरीशंकर प्रजापत, भैरूं सारस्वत, मोतीलाल कल्ला, रामरतन बाना तथा मोहम्मद उमर आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो