
बड़े अस्पतालों की तरह पीबीएम में भी मरीज ले सकेंगे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में भी अब एम्स जैसे बड़े अस्पतालों की तर्ज पर मरीज चिकित्सकों से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। साथ ही मरीजों की जांच रिपोर्ट भी चिकित्सक ऑनलाइन देख सकेंगे। इससे आउटडोर में न तो लंबी कतार लगेंगी और न ही जांच रिपोर्ट के लिए मरीजों को बार-बार धक्के खाने पड़ेंगे। इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने कवायद शुरू की है।
अगर किसी प्रकार की तकनीकी खामी न रही, तो यह सुविधा भी जल्द शुरू हो जाएगी। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक में इस व्यवस्था को लागू करने पर विचार-विमर्श किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अस्पताल की आय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
इसके लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने सुझाव दिया कि शनि मंदिर तथा टीबी क्लीनिक के पास दुकानों का निर्माण करवा कर किराए पर दिया जाएगा। सोसाइटी के सदस्य त्रिलोकी नाथ कल्ला ने सुझाव रखा कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए दोपहर दो बजे से पहले जांच रिपाेर्ट देने की व्यवस्था की जाए।
साथ ही सभी आउटडोर का फॉलोअप आउटडोर लगाया जाए, ताकि मरीज अपनी रिपोर्ट दूसरे दिन संबंधित चिकित्सक को दिखा कर इलाज शुरू कर सके। इसके अलावा आरजीएचएस योजना को मजबूती के साथ शुरू करने के लिए इसके काउंटरों की संख्या भी बढ़ाई जाए। इस पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने फॉलोअप आउटडोर शुरू करने का आश्वासन दिया।
नेत्र चिकित्सालय में बनेंगे काउंटर
बैठक में नेत्र चिकित्सालय परिसर में दस काउंटर बनाने पर भी चर्चा हुई थी। इन काउंटरों के बनने से मरीजों के लिए चिरंजीवी योजना, आरजीएचएस, आउटडोर की पर्ची, ई मित्र आदि की सुविधा एक ही जगह मिल सकेगी। इसके अलावा एक प्रतीक्षा हॉल का भी निर्माण कराया जाएगा। बैठक में अस्पताल में वीसी रूम तथा कार्यालय के लिए 25 लाख तक का फर्नीचर खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया।
Published on:
21 Feb 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
