
'एक घर, एक पेड़' अभियान के तहत लगाए 150 पौधे
बीकानेर. महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष तथा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को नगर निगम nagar nigam द्वारा एक घर एक पेड़ अभियान के तहत भाटोलाई स्थित बाबा रामदेव पार्क में 150 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ इनकी देखभाल का संकल्प लेने की जरूरत है।
प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलानिचामि ने कहा कि राज्य सरकार वृहद और व्यवस्थित पौधरोपण के तहत जिले में सघन पौधरोपण किया जाएगा। इसके तहत नई नर्सरियां विकसित करने की योजना भी है। साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेंद्र जोशी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस दौरान पार्षद विजय सिंह, सुधा आचार्य, पूर्व पार्षद नरेश जोशी, नगर निगम के उद्यान प्रभारी सुनील जावा मौजूद रहे।
Published on:
22 Jun 2021 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
