18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हे प्रभु तुम दया करो, तुम कृपा करो, चरणों में तेरे आए है हम’

क्रिसमस आज- भक्ति भाव और उल्लास-उमंग के साथ मनाया जा रहा है क्रिसमस त्यौहारघरों और चर्च में रोशनी से सजावट, क्रिसमस ट्री सजाए, पकवान बने पहली बार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुई ऑनलाइन प्रार्थना

2 min read
Google source verification
‘हे प्रभु तुम दया करो, तुम कृपा करो, चरणों में तेरे आए है हम’

‘हे प्रभु तुम दया करो, तुम कृपा करो, चरणों में तेरे आए है हम’

बीकानेर. ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस भक्ति भाव और उल्लास-उमंग के साथ मनाया जा रहा है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को
जयपुर रोड स्थित सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च में बीबीएस स्कूल के प्राचार्य फादर सीबू और फादर डॉनी ने प्रार्थना करवाई। वहीं सेंट मार्क सीएनआई चर्च के सदस्यों को रेवरन फादर क्रिस्टिना डेनियल ने ऑन लाइन के माध्यम से ईसा मसीह के आदर्शो का स्मरण दिलाया।


सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च में हुई प्रार्थना में कैरोल भक्ति गीत ‘हे प्रभु तुम दया करो, हे प्रभु तुम कृपा करो, चरणों में तेरे आए है हम, दया से भर दो’ तथा ‘सुनो दुनिया के लोगों सभी ईश महिमा की शोर मची, देवदूतों की वाणी गूंजी, यीशु राजाजी आए अभी’ जैसे हिन्दी और अंग्रेजी में भी भक्ति गीतों की प्रस्तुति
एसडी कॉन्वेंट, सोफिया सिस्टर और बीबीएस स्कूल की सीएससी कॉन्वेंट की सिस्टर के नेतृत्व में की गई।


प्रार्थना के दौरान फादर ने बाइबिल के पाठ के माध्यम से प्रभु ईसा मसीह के जन्म और उनकी शिक्षाओं को याद दिलाया। सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च में शुक्रवार को क्रिसमस के दिन सुबह 9 बजे आराधना की जाएगी। बीबीएस स्कूल सोफिया स्कूल और एसडी कान्वेंट की ओर से संचालित शांति निवास वृद्ध आश्रम तथा मसीही समुदाय के घरों में क्रिसमस ट्री सजाए गए तथा प्रभु ईसा मसीह की गोशाला (चरनी) की झांकी सजाई गई।


सेंट मार्क उत्तर भारीय मसीही मंडली सीएनआई चर्च के सचिव जैश मार्कर ने बताया कि ऑन लाइन प्रार्थना के दौरान यू टयूब व वाट्स अप कॉलिंग के माध्यम से क्रिसमस की पूर्व संध्या पर फादर रेवरन किस्टिना डेनियल ने बाइबिल के अध्याय वाचन और विवेचन करते हुए क्रिसमस फादर प्रभु ईसा मसीह, माता मरियम की विशिष्टताओं से अवगत करवाया। प्रार्थना के दौरान ‘पूरब में दिखा इक तारा’ आदि कैरोल्स गीत गाए गए। सर्किट हाउस के पास मसीही आराधनालय में शुक्रवार को क्रिसमस की आराधना सुबह १० बजे होगी। मसीही समुदाय के घरों में दक्षिणी भारतीय परम्परा अनुसार विशेष पकवान भी बनाए गए है। जयपुर रोड स्थित सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च के बाहर आशा खत्री ने विशेष प्रकार की टॉफी मैरी क्रिसमस अंकित है की स्टॉल लगाई।

कोरोना का असर
क्रिसमस पर्व पर भी कोरोना का असर नजर आ रहा है। पहली बार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन प्रार्थना हुई। वहीं जयपुर रोड स्थित सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च को प्रार्थना से पहले सेनेटाईज किया गया। दो गज दूरी और मास्क का उपयोग किया गया। हाथों को सेनेटाईज करने की व्यवस्था की गई।

बच्चों को टॉफिया और उपहार भेंट
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जयपुर रोड स्थित चर्च में प्रार्थना के दौरान क्रिसमस फादर का स्वरूप धारण किए युवक ने बच्चों को टॉफिया व उपहार दिए। प्रार्थना में सोफिया स्कूल की प्रबंधक सिस्टर एलसी, एसडी कान्वेंट की सिस्टर शांति, सीएससी कान्वेंट की सिस्टर ग्रेटी और सिस्टर समर्था सहित कई सिस्टर ने सक्रिय भागीदारी निभाई।