20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने दस माह में नशे के परिवहन पर 22 तस्करों को पकड़ा

4.60 क्विंटल डोडा पोस्त व 29 हजार 500 नशे की गोलियां की जब्त, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त

2 min read
Google source verification

छतरगढ़़. मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए चल रहे ऑपरेशन प्रहार में छतरगढ़़ थाना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नशीले पदार्थों के परिवहन करने वाले तस्करों के लिए थानाप्रभारी जयकुमार भादू के नेतृत्व पुलिस टीम सक्रिय होकर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त, अफीम, अंग्रेजी व देशी शराब के साथ नशे की गोलियां भी जब्त कर चुकी है। पुलिस ने 26 मार्च 2022 से लेकर 13 मार्च 2023 तक दस माह 460 किलो डोडा पोस्त व 29 हजार 500 ट्रोमाडोल गोलियां जब्त की है।

दस माह में कार्रवाई
छतरगढ़़ पुलिस टीम ने 26 मार्च 2022 को 900 ग्राम किलो डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को पकड़ा। वहीं 4 अप्रेल को 30 किलो डोडा-पोस्त के साथ एक आरोपी, 5 अप्रेल को 15 किलो डोडा पोस्त साथ एक आरोपी, 24 अप्रेल को 17500 ट्रोमाडोल गोलियां के साथ तीन आरोपी, 25 अप्रेल को 12000 नशे की गोलियां के साथ तीन आरोपी, 9 जून को 5 किलो डोडा पोस्त के साथ दो आरोपी, 15 जुलाई को 20 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी, 20 जुलाई को 199 किलो 500 डोडा ग्राम पोस्त के साथ दो आरोपी, 31 जुलाई को 24 किलो डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी, 20 अक्टूबर को 900 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी, 10 नवम्बर को 32.400 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दो आरोपी, 27 नवंबर को 100 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दो आरोपी और 13 मार्च 2023 को 60 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित दो गिरफ्तार किए हैं।

यह रही पुलिस टीम

छतरगढ़़ पुलिस थाना प्रभारी जयकुमार भादू के नेतृत्व में हरजीराम बारोटीया, काशीराम कस्वां, किशनदास स्वामी, अमराराम, हैड कांस्टेबल,रामचरण मीना, सुनील बिश्रोई, दयानंद, सिपाही रविन्द्र कालेर, बिट्टू बिश्रोई, किशनलाल धतरवाल, कुलदीप रेवाड़, गंगाराम, राजेंद्र सिंह, प्रहलाद, जगदीश, भानुप्रताप, आलोक कुमार, मदनलाल, पवन कुमार, गौरीशंकर, श्योपतराम, पंकज कुमार, दलीप कुमार, कर्मसिह, संदीप कुमार, चरणजीत कौर सहित ग्रामीणों के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

इनका कहना है
आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार व खाजूवाला सीओ विनोद कुमार के सुपरविजन में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए ऑपरेशन प्रहार अभियान तहत नशे के कारोबार के आरोपियों खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
जयकुमार भादू, एसएचओ, पुलिस थाना छतरगढ़़